facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: पार्क होटल्स के आईपीओ को दूसरे दिन 5.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, IPO के दूसरे दिन 20,21,97,696 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।

Last Updated- February 06, 2024 | 8:00 PM IST
IGI IPO

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: होटल सीरीज ‘द पार्क’ का संचालन करने वाली कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को निर्गम के दूसरे दिन मंगलवार को 5.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। करीब 920 करोड़ रुपये के निर्गम के तहत 3,47,61,903 शेयरों की पेशकश की गई है। 

NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, निर्गम के दूसरे दिन 20,21,97,696 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के खंड को 13.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 10.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित खंड को 1.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस निर्गम के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 320 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) की गई है। 

Also read: Upcoming IPO: बुधवार को खुलेंगे इन तीन कंपनियों के आईपीओ, 1700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

IPO के लिए 147-155 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निर्गम से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इसके पहले कंपनी ने बड़े निवेशकों से 409.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

First Published - February 6, 2024 | 8:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट