facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नरशुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 8% की बढ़ोतरी, रिफंड घटने से मिला सहाराफाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्री

पीक मार्जिन पर यथास्थिति बनाए रखने पर एएनएमआई का जोर

Last Updated- December 12, 2022 | 7:42 AM IST

ब्रोकरों की संस्था एसोसिएशन ऑफ नैशनल एक्सचेंजेस मेंबर्स ऑफ इंडिया (एएनएमआई) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से अनुरोध किया है कि पीक मार्जिन नियमों पर यथास्थिति बकरार रखी जाए, क्योंकि मौजूदा व्यवस्था के तहत किसी तरह की चूक के मामले दर्ज नहीं किए गए। सेबी ने पहले चरण में (1 दिसंबर से) डेरिवेटिव्स में संभव लेवरेज को चार गुना तक सीमित किया और यदि ब्लॉक मार्जिन शेयरों या एफऐंडओ में एसपीएएन+एक्सपोजर के लिए कारोबार वैल्यू (वीएआर+ईएलएम) के न्यूनतम 20 प्रतिशत के 25 प्रतिशत से कम हो तो जुर्माना लागू है। 1 मार्च से, यदि ब्लॉक मार्जिन न्यूनतम जरूरी मार्जिन के 30 प्रतिशत से कम हुआ तो जुर्माना लागू होगा।
यदि ब्रोकर इंट्राडे पोजीशन के लिए मार्जिन में विफल रहता है तो पीक मार्जिन के नियम में शॉर्ट-मार्जिन जुर्माना (0.5-5 प्रतिशत से) लागू है। एएनएमआई ने कहा है, ‘मौजूदा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किए जाने से सदस्यों और उनके ग्राहकों का व्यवसाय प्रभावित होगा, खासकर उस स्थिति में जब मौजूदा मानक इंट्राडे सौदों और उतार-चढ़ाव से पैदा हुए जोखिमों का प्रबंधन करने में पर्याप्त रूप से सक्षम हों।’
एएनएमआई ने सेबी के साथ वर्चुअल मीटिंग का भी अनुरोध किया है। रिटेल डेरिवेटिव्स कारोबार में 20-30 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है, क्योंकि पी मार्जिन नियमों का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो रहा है। एफऐंडओ सेगमेंट (एक्सपायरी दिनों पर ऑप्शन राइटरों के लिए) में खुदरा भागीदारी इन मानकों की वजह से पहले से ही प्रभावित हुई है, क्योंकि ये मानक 1 दिसंबर से प्रभावी हो चुके हैं।

First Published - February 26, 2021 | 11:44 PM IST

संबंधित पोस्ट