facebookmetapixel
जहाज निर्माण क्लस्टर विकास और वित्तीय सहायता योजनाओं पर सरकार ला रही दिशानिर्देशEditorial: भारत ने टाली बाहरी संकट की मार, विकास के लिए स्थिरता जरूरीचयनात्मक खुलापन और कड़ी जांच के बीच विदेशी बैंकों के लिए भारत में बदलता परिदृश्यनिराशा से समाधान तक: कैसे भारत पराली जलाने की समस्या का कर सकता है अंत₹353 तक जाएगा Maharatna PSU Stock! ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें, मिल सकता है 36% मुनाफाभारत में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा BFSI सेक्टर की ढालयोगी सरकार की बड़ी पहल, बुंदेलखंड को मिलेगा अपना एयरपोर्ट; बीडा बनेगा यूपी का नया औद्योगिक हबअमेरिकी टैरिफ का विकल्प खोजने में लगे कपड़ा कारोबारीMaharashtra: सोयाबीन, मूंग और उड़द की MSP पर खरीद शुरू; किसानों के लिए पंजीकरण खुलेसबसे बुरा दौर अब पीछे छूटा, लेकिन माइक्रोफाइनेंस सेक्टर के लिए लिक्विडिटी सपोर्ट बेहद जरूरी

Adani Group से डील की खबरों के बीच रॉकेट बने इस सीमेंट कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज ने भी दी BUY की सलाह!

स्टार सीमेंट को राजस्थान के ब्यावर जिले में 6 लाइमस्टोन ब्लॉक के लिए चुना गया है। इन ब्लॉकों में करीब 63.9 मिलियन टन लाइमस्टोन का भंडार है।

Last Updated- December 04, 2024 | 6:14 PM IST
Cement Stocks

स्टार सीमेंट के शेयर बुधवार को बीएसई पर 14% बढ़कर 222.95 रुपये पर पहुंच गए। भारी खरीदारी और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद से शेयरों में यह उछाल देखा गया। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में 26% की बढ़त हुई है, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 1% से कम की तेजी देखने को मिली।

राजस्थान में लाइमस्टोन ब्लॉक मिले

स्टार सीमेंट को राजस्थान के ब्यावर जिले में 6 लाइमस्टोन ब्लॉक के लिए चुना गया है। इन ब्लॉकों में करीब 63.9 मिलियन टन लाइमस्टोन का भंडार है।

अदाणी ग्रुप से जुड़ी खबरों पर सफाई

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि अदाणी ग्रुप स्टार सीमेंट को खरीदने पर विचार कर रहा है। इस पर कंपनी ने कहा कि यह खबर सिर्फ अफवाह है और ऐसी कोई बातचीत नहीं हो रही है।

शेयर बाजार में हलचल

आज बाजार बंद होने तक स्टार सीमेंट का शेयर 207 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान NSE और BSE पर करीब 13.76 मिलियन शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 10% बढ़कर 642 करोड़ रुपये रही। लेकिन, शुद्ध मुनाफा 86% घटकर 6 करोड़ रुपये रह गया। EBITDA 7% कम होकर 97 करोड़ रुपये रहा।

विशेषज्ञों की राय

ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल के विश्लेषकों का मानना है कि स्टार सीमेंट का प्रदर्शन दूसरी कंपनियों से बेहतर है। इस तिमाही में कंपनी का EBITDA ₹1,000 प्रति टन पहुंच गया, जो सबसे अच्छा है। विश्लेषकों ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसका टार्गेट प्राइस 262 रुपये रखा है। उनका कहना है कि नई परियोजनाओं और हाल ही में बढ़ी उत्पादन क्षमता से कंपनी को फायदा होगा।

सरकार की योजनाओं से बढ़ेगी सीमेंट की मांग

“हाउसिंग फॉर ऑल”, स्मार्ट सिटी मिशन और भारतमाला परियोजना जैसी सरकारी योजनाओं से सीमेंट की मांग बढ़ने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि शहरीकरण, जनसंख्या वृद्धि और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं अगले कुछ सालों में सीमेंट उद्योग को मजबूत बनाएंगी। हालांकि, कच्चे माल की कीमतों और प्रतिस्पर्धा जैसी चुनौतियां बनी रहेंगी।

First Published - December 4, 2024 | 6:14 PM IST

संबंधित पोस्ट