facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउट

सेबी की मंजूरी से म्युचुअल फंड उद्योग में उछाल, एएमसी शेयरों में तेजी

एचडीएफसी एएमसी के शेयर में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

Last Updated- October 01, 2024 | 11:06 PM IST
SEBI

मंगलवार को बाजार में सुस्त कारोबार के बीच प्रमुख परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) के शेयर 5 फीसदी तक उछल गए। इन्हें नए परिसंपत्ति वर्ग के लिए नियामकीय मंजूरी से बल मिला जिसे म्युचुअल फंडों के लिए राजस्व का नया स्रोत माना जा रहा है। निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी का शेयर बीएसई पर 5.2 फीसदी उछल गया जबकि आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का शेयर 4.4 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।

एचडीएफसी एएमसी के शेयर में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। सेबी की बोर्ड बैठक में सोमवार को म्युचुअल फंड ढांचे के तहत निवेश की नई योजनाएं शुरू करने को मंजूरी दी गई।

इनक्रेड कैपिटल के निदेशक और बीएएफएसआई सेक्टर प्रमुख जिग्नेश शियाल ने कहा कि हम उद्योग के कुल रिटर्न से प्रभावित हैं। इस वजह से यहां ज्यादा निवेश आ रहा है। हमें उम्मीद है कि मध्यम अवधि में यील्ड ठीक-ठाक बनी रहेगी। हमारा मानना है कि एचएनआई को लक्षित नए परिसंपत्ति वर्ग को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और इससे उद्योग को विस्तार की अतिरिक्त गुंजाइश मिलेगी।

नई योजना को पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज और ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड के अहम प्रतिस्पर्धी के तौर पर माना जा रहा है। नए ढांचे के तहत म्युचुअल फंड अब पीएमएस और एआईएफ की तरह पेशकश कर सकते हैं, लेकिन इनमें निवेश का आकार 10 लाख रुपये होगा।

वैल्यू रिसर्च के सीईओ धीरेंद्र कुमार ने कहा कि 10 लाख रुपये के निवेश की न्यूनतम सीमा ज्यादातर म्युचुअल फंडों के लिए भले ही ज्यादा हो लेकिन यह पीएमएस के लिए जरूरी 50 लाख रुपये से काफी कम है। इससे नई निवेश रणनीतियां बनेंगी और जोखिम रिटर्न का अलग मानक व्यापक निवेशकों के लिए खुलेगा।

बाजार के विशेषज्ञ और म्युचुअल फंड के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी सुनील सुब्रमण्यन ने कहा कि निवेश की नई योजना फंडों और पीएमएस के बीच की खाई पाटेगी, कारण कि निवेश का आकार छोटा यानी 10 लाख रुपये है। पीएमएस और एआईएफ की तुलना में इसके कई फायदे हैं। मसलन यह कर लिहाज से ज्यादा बेहतर है और इसमें अलग तरह की योजनाओं की पेशकश की गुंजाइश है। इन चीजों को देखते हुए निवेश की नई योजना समय के साथ नई ऊंचाई पर पहुंचेगी। इससे फंड कंपनियों की एयूएम और राजस्व में इजाफा होगा।

नई योजना एएमसी के बीच मजबूती से अपनी जगह बना सकती है। उनमें से कई पहले ही नए परिसंपत्ति वर्ग के लिए अपनी योजना बना चुकी हैं। सबसे बड़ा फंड हाउस एसबीआई उनमें से एक है। एसबीआई म्युचुअल फंड के डिप्टी एमडी व ज्वाइंट सीईओ डीपी सिंह ने कहा कि हम इस विकल्प को देख रहे हैं। अंतिम नियम 2-3 महीने में आने की संभावना है। फंड तब योजनाओं की मंजूरी के लिए संपर्क करेगा। कुल मिलाकर उद्योग के लिए यह सकारात्मक है। इससे वॉल्यूम ज्यादा हो सकता है और प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों में इजाफा हो सकता है।

बढ़ते लाभ और मजबूत निवेश के अनुमान के बीच एएमसी के शेयर पिछले एक साल में काफी ज्यादा चढ़े हैं। अक्टूबर 2023 से एचडीएफसी एएमसी 65 फीसदी चढ़ा है जबकि निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी का शेयर इस अवधि में करीब दोगुना हो गया है।

First Published - October 1, 2024 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट