facebookmetapixel
Padma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंड

1,500 नए विमान, पायलटों की भारी जरूरत! Adani की तैयारी ने शेयर को दी उड़ान

एक दिन में 3.5% उछला Adani Enterprises! एवीएशन सेक्टर की दो बड़ी खबरें बनी वजह

Last Updated- November 28, 2025 | 2:39 PM IST
Adani Airports IPO:

Adani Enterprises share में शुक्रवार को अच्छी तेजी देखने को मिली। बीएसई पर इसका दाम 3.5 प्रतिशत बढ़कर 2,330 रुपये तक पहुंच गया। दोपहर 02:47 बजे यह शेयर 2,292 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था, जबकि सेंसेक्स थोड़ा-सा ही ऊपर था। पिछले एक साल में Adani Enterprises के शेयर 1,964 रुपये तक नीचे गया था और 2,611 रुपये तक ऊपर भी गया था। आज शेयर में जो तेजी आई है, उसकी वजह कंपनी की दो बड़ी खबरें हैं।

Adani Airport Holdings ने नई कंपनी का संचालन अपने हाथ में लिया

पहली बड़ी खबर यह है कि अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL), जो Adani Enterprises की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली कंपनी है, ने AGHPort Aviation Services प्राइवेट लिमिटेड का संचालन अपने हाथ में ले लिया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि AASPL अब AAHL की सब्सिडियरी बन गई है और Adani Enterprises की ‘स्टेप–डाउन सब्सिडियरी’ भी होगी। इस कदम से अदाणी ग्रुप का एयरपोर्ट और एविएशन कारोबार और मजबूत होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: महारत्न PSU Stock पर मोतीलाल ओसवाल ने दिया ₹370 का टारगेट, SNG प्रोजेक्ट बनेगा गेमचेंजर!

अदाणी ग्रुप खरीदेगा FSTC में 72.8% हिस्सेदारी

दूसरी बड़ी घोषणा में अदाणी ग्रुप ने कहा है कि वह Flight Simulation Technique Centre (FSTC) में 72.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदेगा। इस सौदे की कीमत 820 करोड़ रुपये रखी गई है। FSTC एक महत्वपूर्ण ट्रेनिंग संस्था है, जहां 11 फुल–फ्लाइट सिम्युलेटर और 17 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट के साथ कई तरह के कोर्स कराए जाते हैं। यह संस्थान DGCA और यूरोप के EASA दोनों से प्रमाणित है। गुरुग्राम और हैदराबाद में इसके एडवांस ट्रेनिंग सेंटर हैं, जबकि भिवानी और नारनौल में देश के बड़े फ्लाइंग स्कूल भी यह संस्था चलाती है।

यह भी पढ़ें: Tata Motors का शेयर नई ऊंचाई पर, दूसरी तरफ TMPV बुरी तरह फिसला, क्या है वजह?

अदाणी की एविएशन रणनीति को मिलेगी मजबूती

अदाणी डिफेंस और एयरोस्पेस के CEO आशीष रजवंशी ने कहा कि यह अधिग्रहण समूह की बड़ी योजना का हिस्सा है, जिसके तहत एक पूरी तरह से इंटीग्रेटेड एयर सर्विसेज प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि FSTC के जुड़ने से अदाणी ग्रुप अब सिविल MRO, जनरल एविएशन MRO, डिफेंस MRO और फुल फ्लाइट ट्रेनिंग जैसे कई क्षेत्रों में सेवाएं देने में सक्षम होगा।

अदाणी डिफेंस और एयरोस्पेस के सीईओ आशीष रजवंशी ने कहा कि यह खरीदारी अदाणी ग्रुप की बड़ी योजना का हिस्सा है। कंपनी ऐसा सिस्टम बनाना चाहती है जिसमें हवाई सेवाओं से जुड़ा हर काम एक ही जगह पर किया जा सके। उन्होंने बताया कि FSTC के जुड़ने से अदाणी ग्रुप अब कई तरह की सेवाएं दे पाएगा- जैसे हवाई जहाजों की मरम्मत, छोटे और बड़े विमान की मेन्टेनेंस, रक्षा से जुड़े विमान की मरम्मत और पायलटों को पूरी तरह से फ्लाइट ट्रेनिंग देना।

उन्होंने आगे बताया कि अगले कुछ सालों में भारतीय एयरलाइंस 1,500 से ज्यादा नए हवाई जहाज खरीदेंगी। इतने सारे जहाज उड़ाने के लिए बहुत बड़ी संख्या में अच्छे और लाइसेंस वाले पायलटों की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही सरकार भी सेना के पायलटों को आधुनिक ट्रेनिंग देने और मिशन की प्रैक्टिस करवाने पर ज्यादा ध्यान दे रही है। इससे रक्षा क्षेत्र में ट्रेनिंग के नए मौके बनेंगे। रजवंशी ने कहा कि अदाणी ग्रुप चाहता है कि आने वाले समय में भारत के नए रक्षा पायलटों को तैयार करने में वह बड़ी मदद कर सके।

First Published - November 28, 2025 | 2:31 PM IST

संबंधित पोस्ट