facebookmetapixel
Republic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समिति

हर 1 शेयर पर मिलेंगे 3 बोनस शेयर, जानी-मानी फुटवियर कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट

हर शेयर की ₹2 फेस वैल्यू होगी और 3 बोनस शेयर हर 1 मौजूदा शेयर पर मिलेंगे।

Last Updated- January 30, 2025 | 9:14 PM IST
Bonus Share- बोनस शेयर

रेडटेप लिमिटेड (Redtape Ltd) ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है। फुटवियर और फैशन में अपनी पहचान बना चुकी इस कंपनी ने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। मतलब, हर 1 शेयर पर आपको 3 नए बोनस शेयर मिलेंगे। यह कंपनी का पहला बोनस इश्यू है, जिससे निवेशकों में जबरदस्त उत्साह है।

बोनस शेयर का फायदा कब मिलेगा?

रेडटेप ने बोनस शेयर के लिए 4 फरवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी अगर आप इस दिन तक कंपनी के शेयरधारक हैं, तो आपको बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। कंपनी ने बताया कि बोनस शेयर उन्हीं निवेशकों को दिए जाएंगे जिनके नाम रेजिस्टर ऑफ मेंबर्स में दर्ज होंगे।

हर शेयर की ₹2 फेस वैल्यू होगी और 3 बोनस शेयर हर 1 मौजूदा शेयर पर मिलेंगे। इससे आपके पास अचानक शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी, हालांकि शेयर की कीमत बोनस अनुपात के हिसाब से 4 फरवरी को एडजस्ट हो जाएगी।

रेडटेप का शेयर परफॉर्मेंस

आद रेडटेप का शेयर ₹674.75 पर बंद हुआ है। पिछले 6 महीनों में इसके शेयर में 6.77% की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन 1 साल में इसने 9.65% का रिटर्न दिया है।

First Published - January 30, 2025 | 9:08 PM IST

संबंधित पोस्ट