facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

₹71,100 करोड़ के ऑर्डर बुक वाली Defense PSU के आए नतीजे, Q3 में कमाया ₹1,316 करोड़ मुनाफा, स्टॉक पर रखें नजर

BEL का टर्नओवर इस तिमाही में 5,643.25 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल के 4,120.10 करोड़ रुपये से 36.97% ज्यादा है।

Last Updated- January 30, 2025 | 4:06 PM IST
Defence PSU Stocks

नवरत्न डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। मुनाफे से लेकर टर्नओवर तक, हर तरफ कंपनी की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। BEL ने तीसरी तिमाही में 1,316.06 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल की इसी अवधि के 893.30 करोड़ रुपये से 47.33% ज्यादा है। वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का कर पूर्व लाभ (PBT) 1,754.15 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में दर्ज 1,172.26 करोड़ रुपये से 49.64% ज्यादा है।

टर्नओवर में 37% की ग्रोथ

BEL का टर्नओवर इस तिमाही में 5,643.25 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल के 4,120.10 करोड़ रुपये से 36.97% ज्यादा है।

नौ महीने के नतीजे भी शानदार

BEL ने इस साल के पहले नौ महीनों में 14,173.68 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया, जो पिछले साल के 11,484.92 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है। कंपनी का कर पूर्व लाभ (PBT) 4,242.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल के 2,948.95 करोड़ रुपये से काफी आगे है।

शुद्ध मुनाफा (PAT) भी 2,236.48 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,183.47 करोड़ रुपये हो गया है।

71,100 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक

BEL के पास 1 जनवरी 2025 तक कुल 71,100 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जो कंपनी की ग्रोथ को और रफ्तार देने में मदद करेंगे। आज कारोबार बंद होने तक कंपनी का स्टॉक BSE पर 4.38% की बढ़त के साथ 278.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

नवरत्न पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) एक ऐसी कंपनी है जो कई तरह के उत्पाद और तकनीक बनाती और सप्लाई करती है। यह रक्षा क्षेत्र में रडार, मिसाइल सिस्टम, सेना के संचार उपकरण, नौसेना के सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण, एवियोनिक्स, C4I सिस्टम, टैंक इलेक्ट्रॉनिक्स, हथियार और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूज़ जैसे उपकरण बनाती है। 30 सितंबर 2024 तक भारत सरकार की कंपनी में 51.14% हिस्सेदारी थी।

First Published - January 30, 2025 | 3:50 PM IST

संबंधित पोस्ट