सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान आई तेजी अब कमजोर होती दिखाई दे रही है और 10 बजकर 37 मिनट पर सूचकांक 130 अंकों की बढ़त लेकर 8290 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह सेंसेक्स 115 अंकों की तेजी लेकर 8275 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद 8376 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक करीब 4 फीसदी की बढ़त लेकर 273 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट 3 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 252 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इंफोसिस और आईटीसी के शेयर करीब 3-3 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 1231 रुपये व 163 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान युनिलीवर, टीसीएस और रिलायंस के शेयर लगभग 2.5-2.5 फीसदी की उछाल लेकर क्रमशः 140 रुपये, 222 रुपये, 474 रुपये व 1182 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। हिंडाल्को और मारुति के शेयर 2.3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 39 रुपये व 665 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशंस और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर 2-2 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 135 रुपये व 67 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील, विप्रो और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 1.7 फीसदी चढ़कर क्रमशः 155 रुपये, 209 रुपये व 571 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
भारती एयरटेल करीब 4 फीसदी लुढ़क कर 566 रुपये पर कारोबार कर रहा है, भारती एयरटेल के एक प्रवर्तक द्वारा खुले बाजार में शेयरों की भारी तादाद में बिकवाली किए जाने से इसके शेयरों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। वहीं टाटा पॉवर भी 4 फीसदी की कमजोरी लेकर 610 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
