facebookmetapixel
Maruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!

UGC की नई पहल, यूनिवर्सिटी साल में दो बार दे सकेंगी एडमिशन

UGC: अब जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी में दाखिला लिया जा सकेगा, यह व्यवस्था 2024-25 शैक्षणिक सत्र से शुरू होगी।

Last Updated- June 11, 2024 | 5:02 PM IST
New rules of UGC: Now students are not bound to 12th subjects, will get freedom to study in a new direction UGC के नए नियम: अब छात्रों को 12वीं के विषयों की बाध्यता नहीं, नई दिशा में पढ़ाई की मिलेगी स्वतंत्रता

भारतीय विश्वविद्यालय और कॉलेज अब साल में दो बार दाखिला ले सकेंगे, ठीक उसी तरह जैसे विदेशी विश्वविद्यालय करते हैं। यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने कहा, इस योजना को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने मंजूर कर दी है। अब जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी में दाखिला लिया जा सकेगा, यह व्यवस्था 2024-25 शैक्षणिक सत्र से शुरू होगी।

यूजीसी के प्रमुख जगदीश कुमार का कहना है कि इससे कई छात्रों को फायदा होगा। जैसे जिन छात्रों के बोर्ड रिजल्ट देर से आए या बीमारी या किसी अन्य कारणवश दाखिला चूक गए। साल में दो बार दाखिले से छात्रों का जोश बना रहेगा क्योंकि उन्हें अगले साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कंपनियां भी साल में दो बार कैंपस प्लेसमेंट कर सकेंगी, जिससे ग्रेजुएट्स को नौकरी के ज्यादा अवसर मिलेंगे।

जगदीश कुमार ने बताया कि इससे कॉलेज और विश्वविद्यालय टीचर्स, लैब्स, क्लासरूम और बाकी सुविधाओं का बेहतर इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ एक्सचेंज प्रोग्राम भी बढ़ेंगे और भारत की वैश्विक स्तर पर शिक्षा में प्रतिस्पर्धा मजबूत होगी।

उन्होंने आगे कहा, दुनिया भर के विश्वविद्यालय पहले से ही साल में दो बार दाखिला देते हैं। अगर भारतीय संस्थान भी ऐसा करते हैं, तो इससे विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर कार्यक्रम चलाना और छात्रों का आदान- प्रदान आसान हो जाएगा। इससे भारत की वैश्विक स्तर पर शिक्षा में प्रतिस्पर्धा मजबूत होगी और हमारी शिक्षा व्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय स्तर के और करीब आएगी।

उन्होंने कहा, “लेकिन यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि साल में दो बार दाखिला देना सभी संस्थानों के लिए अनिवार्य नहीं है। इसका फायदा सिर्फ वही संस्थान उठा सकते हैं जिनके पास जरूरी चीजें मौजूद हों, जैसे बुनियादी ढांचा और पर्याप्त शिक्षक। साल में दो बार दाखिला लेने के लिए संस्थानों को अपने नियमों में भी बदलाव करना होगा।”

“साथ ही उन्हें इस बदलाव को सुचारू रूप से लागू करने के लिए प्रशासनिक कामों को दुरुस्त करना होगा, संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करना होगा और अलग-अलग समय पर दाखिला लेने वाले छात्रों की मदद के लिए अच्छी व्यवस्था बनानी होगी। कुल मिलाकर, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र – सभी को इस बदलाव के लिए तैयार करना होगा तभी साल में दो बार दाखिले का पूरा फायदा उठाया जा सकता है।”(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - June 11, 2024 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट