facebookmetapixel
JioBlackRock Flexi Cap का पहला पोर्टफोलियो आउट, फंड ने बताया कहां लगा है ₹1,500 करोड़; देखें पूरी लिस्टIndiGo करेगी ₹7,270 करोड़ का निवेश, अपनी सब्सिडियरी कंपनी से करेगी विमानों का अधिग्रहणसावधान! साइबर ठग लोगों को RBI का अधिकारी बनकर भेज रहे हैं वॉइसमेल, सरकार ने किया सचेतREITs को मार्केट इंडेक्स में शामिल करने की तैयारी, निवेश को मिलेगी नई उड़ान; सेबी लाएगी आसान नियमविदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं? जानें इसके लिए कैसे मिलता है लोन और क्या-क्या है जरूरीक्या सोना अब और टूटेगा? जानिए क्यों घट रही हैं कीमतें47% चढ़ सकता है सर्विस सेक्टर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेजGroww Q2 Results: दमदार तिमाही से शेयर 7% उछला, मुनाफा 25% बढ़ा; मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पारNifty-500 में रिकॉर्ड मुनाफा, लेकिन निफ्टी-100 क्यों पीछे?Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?

Valentine’s Day 2023 : वैलेन्टाइंस डे पर गोवा-मनाली से ज्यादा वृंदावन में हुई होटलों की बुकिंग

Last Updated- February 14, 2023 | 10:53 PM IST
OYO

इस बार वैलेन्टाइंस डे (Valentine’s Day) पर गोवा, मनाली जैसे लोकप्रिय मनोरंजन स्थलों से अधिक वृंदावन में होटलों की बुकिंग की गई। ओयो (OYO) के बुकिंग ट्रेंड्स डेटा से यह जानकारी सामने आई है।
ग्लोबल हॉस्पिटेलिटी कंपनी के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि पिछले साल की तुलना में इस साल वृंदावन में 231 फीसदी अधिक बुकिंग की गई। इसके बाद बेंगलूरु (51 फीसदी), हैदराबाद (47 फीसदी), पुणे (45 फीसदी), कोलकाता (38 फीसदी), चेन्नई (35 फीसदी) और मुंबई (19 फीसदी) जैसे जगहों का स्थान रहा।
पिछले वर्ष की तुलना में 147 फीसदी की भारी वृद्धि के साथ, इस वैलेन्टाइन्स डे अधिसंख्य यात्री समुद्र तट स्थलों के बजाय हिल स्टेशनों का चयन कर रहे हैं। 2022 की तुलना में 2023 में ठहरने की औसत अवधि भी 2 दिन से बढ़कर 4 दिन हो गई है, जो ठहरने के दौरान लंबी यात्राओं की उपभोक्ता मांग को दर्शाता है। यह प्रवृत्ति महामारी के बाद की शुरुआती अवधि के दौरान लोकप्रिय हुई।
बहुसंख्यक यात्रियों के लिए बजट-अनुकूल स्थल रहने का विकल्प बनी हुई हैं, जबकि कुछ उपभोक्ता प्रीमियम स्थलों के लिए अतिरिक्त रुपये खर्च करने को तैयार हैं।
ओयो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि लोग अब अच्छे अवसर होने पर सप्ताह के दिनों में भी यात्रा करने के इच्छुक हैं। बुकिंग की प्रवृत्ति स्पष्ट रूप से दिखाती है कि जब अनुभवों पर खर्च करने की बात आती है तो छोटे शहरों के लोग भी महानगरों के अपने समकक्षों की तरह ही महत्त्वाकांक्षी होते हैं।’
फर्म ने एक बयान में खुलासा किया कि चूंकि वैलेन्टाइंस डे इस साल मंगलवार को पड़ गया इसलिए बुकिंग के रुझान से संकेत मिलता है कि उपभोक्ता छुट्टी पर जाने के लिए वैलेन्टाइंस डे के साथ सप्ताहांत को जोड़ने के इच्छुक रहे। सप्ताह का दिन होने के बावजूद कंपनी ने वैलेन्टाइन्स डे के लिए बुकिंग में लगभग 35 फीसदी की वृद्धि देखी।

First Published - February 14, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट