इस बार वैलेन्टाइंस डे (Valentine’s Day) पर गोवा, मनाली जैसे लोकप्रिय मनोरंजन स्थलों से अधिक वृंदावन में होटलों की बुकिंग की गई। ओयो (OYO) के बुकिंग ट्रेंड्स डेटा से यह जानकारी सामने आई है।
ग्लोबल हॉस्पिटेलिटी कंपनी के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि पिछले साल की तुलना में इस साल वृंदावन में 231 फीसदी अधिक बुकिंग की गई। इसके बाद बेंगलूरु (51 फीसदी), हैदराबाद (47 फीसदी), पुणे (45 फीसदी), कोलकाता (38 फीसदी), चेन्नई (35 फीसदी) और मुंबई (19 फीसदी) जैसे जगहों का स्थान रहा।
पिछले वर्ष की तुलना में 147 फीसदी की भारी वृद्धि के साथ, इस वैलेन्टाइन्स डे अधिसंख्य यात्री समुद्र तट स्थलों के बजाय हिल स्टेशनों का चयन कर रहे हैं। 2022 की तुलना में 2023 में ठहरने की औसत अवधि भी 2 दिन से बढ़कर 4 दिन हो गई है, जो ठहरने के दौरान लंबी यात्राओं की उपभोक्ता मांग को दर्शाता है। यह प्रवृत्ति महामारी के बाद की शुरुआती अवधि के दौरान लोकप्रिय हुई।
बहुसंख्यक यात्रियों के लिए बजट-अनुकूल स्थल रहने का विकल्प बनी हुई हैं, जबकि कुछ उपभोक्ता प्रीमियम स्थलों के लिए अतिरिक्त रुपये खर्च करने को तैयार हैं।
ओयो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि लोग अब अच्छे अवसर होने पर सप्ताह के दिनों में भी यात्रा करने के इच्छुक हैं। बुकिंग की प्रवृत्ति स्पष्ट रूप से दिखाती है कि जब अनुभवों पर खर्च करने की बात आती है तो छोटे शहरों के लोग भी महानगरों के अपने समकक्षों की तरह ही महत्त्वाकांक्षी होते हैं।’
फर्म ने एक बयान में खुलासा किया कि चूंकि वैलेन्टाइंस डे इस साल मंगलवार को पड़ गया इसलिए बुकिंग के रुझान से संकेत मिलता है कि उपभोक्ता छुट्टी पर जाने के लिए वैलेन्टाइंस डे के साथ सप्ताहांत को जोड़ने के इच्छुक रहे। सप्ताह का दिन होने के बावजूद कंपनी ने वैलेन्टाइन्स डे के लिए बुकिंग में लगभग 35 फीसदी की वृद्धि देखी।