facebookmetapixel
Upcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासीFD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौतब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर होगी बातRenault लागत कम करने के लिए छंटनी करने की तैयारी में, 3,000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

Valentine’s Day 2023 : वैलेन्टाइंस डे पर गोवा-मनाली से ज्यादा वृंदावन में हुई होटलों की बुकिंग

Last Updated- February 14, 2023 | 10:53 PM IST
OYO

इस बार वैलेन्टाइंस डे (Valentine’s Day) पर गोवा, मनाली जैसे लोकप्रिय मनोरंजन स्थलों से अधिक वृंदावन में होटलों की बुकिंग की गई। ओयो (OYO) के बुकिंग ट्रेंड्स डेटा से यह जानकारी सामने आई है।
ग्लोबल हॉस्पिटेलिटी कंपनी के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि पिछले साल की तुलना में इस साल वृंदावन में 231 फीसदी अधिक बुकिंग की गई। इसके बाद बेंगलूरु (51 फीसदी), हैदराबाद (47 फीसदी), पुणे (45 फीसदी), कोलकाता (38 फीसदी), चेन्नई (35 फीसदी) और मुंबई (19 फीसदी) जैसे जगहों का स्थान रहा।
पिछले वर्ष की तुलना में 147 फीसदी की भारी वृद्धि के साथ, इस वैलेन्टाइन्स डे अधिसंख्य यात्री समुद्र तट स्थलों के बजाय हिल स्टेशनों का चयन कर रहे हैं। 2022 की तुलना में 2023 में ठहरने की औसत अवधि भी 2 दिन से बढ़कर 4 दिन हो गई है, जो ठहरने के दौरान लंबी यात्राओं की उपभोक्ता मांग को दर्शाता है। यह प्रवृत्ति महामारी के बाद की शुरुआती अवधि के दौरान लोकप्रिय हुई।
बहुसंख्यक यात्रियों के लिए बजट-अनुकूल स्थल रहने का विकल्प बनी हुई हैं, जबकि कुछ उपभोक्ता प्रीमियम स्थलों के लिए अतिरिक्त रुपये खर्च करने को तैयार हैं।
ओयो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि लोग अब अच्छे अवसर होने पर सप्ताह के दिनों में भी यात्रा करने के इच्छुक हैं। बुकिंग की प्रवृत्ति स्पष्ट रूप से दिखाती है कि जब अनुभवों पर खर्च करने की बात आती है तो छोटे शहरों के लोग भी महानगरों के अपने समकक्षों की तरह ही महत्त्वाकांक्षी होते हैं।’
फर्म ने एक बयान में खुलासा किया कि चूंकि वैलेन्टाइंस डे इस साल मंगलवार को पड़ गया इसलिए बुकिंग के रुझान से संकेत मिलता है कि उपभोक्ता छुट्टी पर जाने के लिए वैलेन्टाइंस डे के साथ सप्ताहांत को जोड़ने के इच्छुक रहे। सप्ताह का दिन होने के बावजूद कंपनी ने वैलेन्टाइन्स डे के लिए बुकिंग में लगभग 35 फीसदी की वृद्धि देखी।

First Published - February 14, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट