facebookmetapixel
Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटन

भारत में COVID का पांचवा साल, अब भी नए मामले जारी; हर महीने दर्ज हो रही हैं मौतें

देश में पहला कोविड मामला 30 जनवरी 2020 को केरल में मिला था। यह मामला चीन से लौटी एक मेडिकल छात्रा का था।

Last Updated- January 30, 2025 | 10:55 AM IST
Deaths due to covid
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत में कोविड महामारी का पांचवा साल खत्म होने वाला है, लेकिन अब भी हर दिन एक से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में पहला कोविड मामला 30 जनवरी 2020 को केरल में मिला था। यह मामला चीन से लौटी एक मेडिकल छात्रा का था। इसके बाद 7 मई 2021 को देश में सबसे ज्यादा 4.14 लाख मामले एक दिन में दर्ज हुए थे। हालांकि, नए वेरिएंट्स के बावजूद अब मामलों में गिरावट देखी जा रही है।  जनवरी 2022 में ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते एक बार फिर मामले तेजी से बढ़े थे, तब एक दिन में करीब 3.5 लाख नए केस सामने आए थे। इसके बाद से लगातार मामलों में कमी देखी जा रही है।

WHO के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी के मध्य तक खत्म हुए चार हफ्तों में भारत में 41 नए मामले और 3 मौतें दर्ज की गईं। ये आंकड़े 12 जनवरी तक के हैं। दुनिया में भी कोविड के मामले पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं। 12 जनवरी तक के 28 दिनों में दुनिया भर में 1.3 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए। इनमें से सबसे ज्यादा 69,800 मामले रूस में, 10,300 ग्रीस में और 5,200 न्यूजीलैंड में सामने आए।

पिछले चार हफ्तों में कोविड-19 से दुनिया भर में 2,861 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 2,100 मौतें सिर्फ अमेरिका में हुईं। इसके बाद स्वीडन में 192 और रूस में 181 मौतें दर्ज की गईं। अमेरिका में महामारी की शुरुआत से अब तक सबसे ज्यादा मामले और मौतें हुई हैं।

हालांकि, विकसित और विकासशील देशों में कोविड के मामलों की आधिकारिक गिनती में अंतर उनकी जांच क्षमता के कारण हो सकता है। भारत सरकार ने उन दावों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया है कि देश में कोविड से मौतों की संख्या बताई गई रिपोर्ट से अधिक हो सकती है। इसमें WHO का अनुमान भी शामिल है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत कोविड मामलों में दुनिया में तीसरे नंबर पर है और उभरते बाजारों में चीन के बाद दूसरे नंबर पर है।

अगस्त 2024 तक डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने प्रति 100 लोगों पर 155 कोविड डोज दिए हैं, जिसमें बूस्टर डोज भी शामिल हैं। यह आंकड़ा लोअर मिडिल इनकम वाले देशों (141) से अधिक है, लेकिन अपर मिडिल इनकम वाले देशों (210) और हाई इनकम वाले देशों (234) से कम है। रूस में सबसे ज्यादा 69,800 डोज दिए गए, उसके बाद ग्रीस में 10,300 और न्यूजीलैंड में 5,200 डोज लगाए गए।

COVID
COVID

First Published - January 30, 2025 | 10:44 AM IST

संबंधित पोस्ट