facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

उच्च रक्तचाप, मधुमेह रोगियों की होगी विशेष देखभाल : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

Last Updated- May 17, 2023 | 11:31 PM IST
Health min to put 75mn people with NCDs on standard care by 2025

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ जी-20 के एक कार्यक्रम में 2025 तक उच्च रक्तचाप (hypertension) और मधुमेह (diabetes) से पीड़ित 7.5 करोड़ लोगों की मानक देखभाल वाले स्तर पर रखने के अपने महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य की बुधवार को घोषणा की।

यह जांच सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) के माध्यम से की जाएगी। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनॉम ग्रेब्रेयेसस ने कहा, ‘भारत सरकार ने 2025 तक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के तहत उच्च रक्तचाप से पीड़ित 7.5 करोड़ लोगों तक पहुंचने का भारत सरकार का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य दुनिया में गैर संचारी रोगों के लिहाज से सबसे बड़ा कवरेज है।’

गैर-संचारी रोगों (NCD) के खतरे से लड़ने के लिए, भारत ने 150,000 से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के निर्माण और टेलीमेडिसन तथा डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन के माध्यम से एक मंच बनाया है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि केवल जांच ही पर्याप्त नहीं है। पहचान के नतीजे भी मिलने चाहिए। इसलिए उन्होंने सभी हितधारकों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि जांच कराने वाले लोगों में से कम से कम 80 प्रतिशत का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि करीब 40,000 प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल चिकित्सा अधिकारियों को सशक्त पोर्टल के माध्यम से एनसीडी के लिए मानक उपचार वर्कफ्लो पर प्रशिक्षित किया जाएगा। मंत्रालय ने गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के संशोधित दिशानिर्देश जारी किए जिसमें व्यापक कवरेज का जिक्र किया गया था।

पॉल ने राज्य की टीमों से अनुरोध किया कि वे सभी एसओपी का अनुपालन जमीनी स्तर पर सही तरीके से करें, क्योंकि जांच ही किसी भी रोग के सफल प्रबंधन की आधारशिला है। उन्होंने इस प्रयास में निजी क्षेत्र के सहयोग की आवश्यकता और महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य अर्जित करने के लिए मॉडलों का निर्माण तथा विभिन्न प्राथमिक बाधाओं को दूर करने के लिए शैक्षणिक और अनुसंधान क्षेत्र के योगदान की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

First Published - May 17, 2023 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट