facebookmetapixel
MCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं

स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेगा दम: नए लाभार्थियों के लिए पर्याप्त रहेगा पीएम-जय आवंटन!

शनिवार को अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री सीतारमण ने आने वाले वर्षों में पीएमजय योजना में लगभग एक करोड़ गिग श्रमिकों को शामिल करने की भी ऐलान किया है। 

Last Updated- February 02, 2025 | 11:44 PM IST
Central Government Health Scheme

सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने आम बजट 2025-26 में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजय) के लिए आवंटन आवंटन में वृद्धि का स्वागत किया है और साथ ही इस बात पर चिंता जताई है कि क्या यह धनराशि इस योजना के तहत बढ़ रहे लाभा​र्थियों की संख्या को दायरे में लेने के लिए पर्याप्त होगी। 

वित्त वर्ष 2025-26 के बजट अनुमान में पीएमजय के लिए 9,406 करोड़ रुपये की रा​शि का आवंटन किया गया है, जो वित्त वर्ष 25 के बजट अनुमान में आंवटित 7,300 करोड़ रुपये की रा​शि की तुलना में 28.8 प्रतिशत अ​धिक है। अलबत्ता यह वृद्धि इस योजना में और ज्यादा समूहों और राज्यों को शामिल करने के अनुरूप की गई है। 

शनिवार को अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री सीतारमण ने आने वाले वर्षों में पीएमजय योजना में लगभग एक करोड़ गिग श्रमिकों को शामिल करने की भी ऐलान किया है। 

आयुष्मान भारत के पूर्व मुख्य कार्य अधिकारी इंदु भूषण ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हालांकि मंशा अच्छी है, लेकिन गिग श्रमिकों को परिभाषित करने के लिहाज से कार्यान्वयन संबंधी चुनौतियां रहेंगी क्योंकि उनके पास तैयार डेटाबेस नहीं है। उन्होंने कहा कि आज कोई व्य​क्ति गिग श्रमिक हो सकता है और कल उसे नियमित नौकरी मिल सकती है। प्रबंध​न इसकी पुष्टि कैसे करेगा और किस प्रक्रिया का पालन किया जाएगा, इस संबंध में सवाल बने हुए हैं। देखना होगा कि कार्यान्वयन संबंधी इन चुनौतियों का समाधान कैसे किया जाएगा।

इस बात की भी चिंता बनी हुई है कि यह रकम नए लाभार्थियों के लिए पर्याप्त है या नहीं।

अकेले साल 2024 में ही 37 लाख आशा और आंगनवाड़ी कर्मचारियों और उनके परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा लाभ के लिए इस योजना का विस्तार किया गया था और साल के अंत में सरकार ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को शामिल करने का ऐलान किया।

इस योजना के तहत तकरीबन 67.8 लाख और परिवारों को इस योजना में शामिल करते हुए इस साल ओडिशा पीएमजय योजना में शामिल होने वाला 34वां राज्य या संघ शासित प्रदेश बन गया।

First Published - February 2, 2025 | 11:44 PM IST

संबंधित पोस्ट