facebookmetapixel
RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, 2 अक्टूबर को भी बंद रहेगी मार्केट; नॉट कर लें डेटनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजनाTata Capital IPO: खत्म हुआ इंतजार, ₹317-₹326 प्राइस बैंड तय; इस दिन से कर सकेंगे आवेदनStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर; निफ्टी 24700 के पारStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीत

आयुष्मान योजना का विस्तार, 70 पार बुजुर्गों का भी अब मुफ्त में होगा इलाज

यह विस्तारित योजना 12,850 करोड़ रुपये की उन स्वास्थ्य परियोजनाओं का हिस्सा है, जिन्हें आज प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई।

Last Updated- October 29, 2024 | 11:33 PM IST
नई सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में आयुष्मान भारत योजना, Ayushman Bharat, Schedule M on health ministry and DoP's top agenda

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विस्तारित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की। इस योजना में 70 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इसमें सामाजिक-आर्थिक स्थिति का भेद किए बिना सभी बुजुर्गों को देशभर में पैनल में शामिल अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक प्रति वर्ष इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।

यह विस्तारित योजना 12,850 करोड़ रुपये की उन स्वास्थ्य परियोजनाओं का हिस्सा है, जिन्हें आज प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई। इससे 60 करोड़ बुजुर्गों को लाभ मिलेगा।

इस योजना का लाभ ऐसे परिवार के बुजुर्गों को भी मिलेगा जो पहले से ही एबी-पीएमजेएवाई के तहत कवर हैं और उन्हें पहले से ही हर साल 5 लाख रुपये के इलाज की सुविधा मिल रही है। जो परिवार इस महत्त्वाकांक्षी योजना का हिस्सा नहीं हैं, उससे संबंधित बुजुर्गों को भी बिना भेदभाव 5 लाख रुपये तक का इलाज हर साल मुफ्त दिया जाएगा। योजना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इस विस्तारित योजना पर सरकारी खजाने से 3,437 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

जो बुजुर्ग निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी अथवा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) का लाभ ले रहे हैं, वे भी बेखटके पीएमजेएवाई के लाभ पाने के हकदार होंगे, जबकि जिन बुजुर्गों को केंद्रीय स्वास्थ्य योजना और पूर्व सैन्यकर्मी अनुदान स्वास्थ्य योजना के तहत जुड़े हैं, उन्हें इनमें से या आयुष्मान भारत में से किसी एक का चयन करना होगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के डैशबोर्ड के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 35.6 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए गए हैं। आयुष्मान भारत की विस्तारित योजना के तहत बुजुर्गों को अलग से आयुष्मान वाया वंदना कार्ड दिया जाएगा।

टीकाकरण के लिए यू-विन पोर्टल

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर टीकाकरण के लिए यू-विन पोर्टल की भी शुरुआत की। इसके माध्यम से गर्भवती और बच्चों से जुड़ी टीकाकरण सेवाओं को डिजिटल कर दिया जाएगा। इससे इन सेवाओं का दायरा तो बढ़ेगा ही, लाभार्थियों का डिजिटल रिकॉर्ड रखने और उनकी पहचान संबंधी डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।

उत्पादन आधारित योजना के तहत दवाओं एवं चिकित्सा उपकरणों के उत्पादन से जुड़ी परियोजनाओं से संबंधित पांच नए संयंत्र भी शुरू किए गए हैं। ये संयंत्र गुजरात के वापी, हैदराबाद, बेंगलूरु, काकीनाडा और नालागढ़ में हैं।

First Published - October 29, 2024 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट