facebookmetapixel
Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबाव

आयुष्मान योजना का विस्तार, 70 पार बुजुर्गों का भी अब मुफ्त में होगा इलाज

यह विस्तारित योजना 12,850 करोड़ रुपये की उन स्वास्थ्य परियोजनाओं का हिस्सा है, जिन्हें आज प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई।

Last Updated- October 29, 2024 | 11:33 PM IST
नई सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में आयुष्मान भारत योजना, Ayushman Bharat, Schedule M on health ministry and DoP's top agenda

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विस्तारित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की। इस योजना में 70 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इसमें सामाजिक-आर्थिक स्थिति का भेद किए बिना सभी बुजुर्गों को देशभर में पैनल में शामिल अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक प्रति वर्ष इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।

यह विस्तारित योजना 12,850 करोड़ रुपये की उन स्वास्थ्य परियोजनाओं का हिस्सा है, जिन्हें आज प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई। इससे 60 करोड़ बुजुर्गों को लाभ मिलेगा।

इस योजना का लाभ ऐसे परिवार के बुजुर्गों को भी मिलेगा जो पहले से ही एबी-पीएमजेएवाई के तहत कवर हैं और उन्हें पहले से ही हर साल 5 लाख रुपये के इलाज की सुविधा मिल रही है। जो परिवार इस महत्त्वाकांक्षी योजना का हिस्सा नहीं हैं, उससे संबंधित बुजुर्गों को भी बिना भेदभाव 5 लाख रुपये तक का इलाज हर साल मुफ्त दिया जाएगा। योजना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इस विस्तारित योजना पर सरकारी खजाने से 3,437 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

जो बुजुर्ग निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी अथवा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) का लाभ ले रहे हैं, वे भी बेखटके पीएमजेएवाई के लाभ पाने के हकदार होंगे, जबकि जिन बुजुर्गों को केंद्रीय स्वास्थ्य योजना और पूर्व सैन्यकर्मी अनुदान स्वास्थ्य योजना के तहत जुड़े हैं, उन्हें इनमें से या आयुष्मान भारत में से किसी एक का चयन करना होगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के डैशबोर्ड के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 35.6 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए गए हैं। आयुष्मान भारत की विस्तारित योजना के तहत बुजुर्गों को अलग से आयुष्मान वाया वंदना कार्ड दिया जाएगा।

टीकाकरण के लिए यू-विन पोर्टल

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर टीकाकरण के लिए यू-विन पोर्टल की भी शुरुआत की। इसके माध्यम से गर्भवती और बच्चों से जुड़ी टीकाकरण सेवाओं को डिजिटल कर दिया जाएगा। इससे इन सेवाओं का दायरा तो बढ़ेगा ही, लाभार्थियों का डिजिटल रिकॉर्ड रखने और उनकी पहचान संबंधी डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।

उत्पादन आधारित योजना के तहत दवाओं एवं चिकित्सा उपकरणों के उत्पादन से जुड़ी परियोजनाओं से संबंधित पांच नए संयंत्र भी शुरू किए गए हैं। ये संयंत्र गुजरात के वापी, हैदराबाद, बेंगलूरु, काकीनाडा और नालागढ़ में हैं।

First Published - October 29, 2024 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट