स्वास्थ्य

AB-PMJAY: स्वास्थ्य बीमा योजना के हुए 5 साल से ज्यादा, अभी तक बने 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड

ग्यारह राज्यों में एक करोड़ से अधिक कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को की थी।

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- January 14, 2024 | 10:59 PM IST

केंद्र सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) की शुरुआत होने के पांच वर्ष बाद यानी अब तक इसके तहत 30 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी।

तकरीबन 4.83 करोड़ कार्ड के साथ उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। मध्य प्रदेश में 3.78 करोड़ कार्ड तथा महाराष्ट्र में 2.39 करोड़ कार्ड जारी किए गए। ग्यारह राज्यों में एक करोड़ से अधिक कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को की थी। योजना के तहत हर परिवार को हर वर्ष पांच लाख रुपये का बीमा दिया जाता है ताकि कम आय वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके।

लाभार्थियों में 49 फीसदी महिलाएं हैं और उनके पास 14.6 करोड़ आयुष्मान कार्ड हैं। आंकड़े बताते हैं कि योजना के तहत किए गए कुल उपचार में 48 फीसदी महिला लाभार्थियों ने प्राप्त किया।

सरकार की ओर से मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक गत दो वर्षों के दौरान 16.7 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि वर्ष 2023-24 के दौरान 7.5 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए गए यानी हर मिनट करीब 181 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए।

योजना के क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदार संस्था राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के मुताबिक इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य है यह सुनिश्चित करना कि भयावह बीमारियों का इलाज हो सके और लोगों की जेब पर बहुत अधिक बोझ न पड़े।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक योजना की शुरुआत से अब तक 6.2 करोड़ लोग अस्पताल में दाखिल हुए जिस पर करीब 74,157 करोड़ रुपये की लागत आई। मंत्रालय का यह भी दावा है कि इस दौरान करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई।

First Published : January 14, 2024 | 10:55 PM IST