facebookmetapixel
Retail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें सामाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउटPM Kisan Scheme: 21वीं किस्त के लिए किसानों का बेसब्री से इंतजार! जानें किस दिन खाते में आएंगे ₹2000नई तकनीक, नए मॉडल – Ashok Leyland के शेयर में आने वाला है 10% का उछाल! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगराजीव जुनेजा बने PHDCCI के नए अध्यक्ष, संजय सिंघानिया को मिली उपाध्यक्ष की कमान

AB-PMJAY: स्वास्थ्य बीमा योजना के हुए 5 साल से ज्यादा, अभी तक बने 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड

ग्यारह राज्यों में एक करोड़ से अधिक कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को की थी।

Last Updated- January 14, 2024 | 10:59 PM IST
नई सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में आयुष्मान भारत योजना, Ayushman Bharat, Schedule M on health ministry and DoP's top agenda

केंद्र सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) की शुरुआत होने के पांच वर्ष बाद यानी अब तक इसके तहत 30 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी।

तकरीबन 4.83 करोड़ कार्ड के साथ उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। मध्य प्रदेश में 3.78 करोड़ कार्ड तथा महाराष्ट्र में 2.39 करोड़ कार्ड जारी किए गए। ग्यारह राज्यों में एक करोड़ से अधिक कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को की थी। योजना के तहत हर परिवार को हर वर्ष पांच लाख रुपये का बीमा दिया जाता है ताकि कम आय वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके।

लाभार्थियों में 49 फीसदी महिलाएं हैं और उनके पास 14.6 करोड़ आयुष्मान कार्ड हैं। आंकड़े बताते हैं कि योजना के तहत किए गए कुल उपचार में 48 फीसदी महिला लाभार्थियों ने प्राप्त किया।

सरकार की ओर से मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक गत दो वर्षों के दौरान 16.7 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि वर्ष 2023-24 के दौरान 7.5 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए गए यानी हर मिनट करीब 181 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए।

योजना के क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदार संस्था राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के मुताबिक इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य है यह सुनिश्चित करना कि भयावह बीमारियों का इलाज हो सके और लोगों की जेब पर बहुत अधिक बोझ न पड़े।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक योजना की शुरुआत से अब तक 6.2 करोड़ लोग अस्पताल में दाखिल हुए जिस पर करीब 74,157 करोड़ रुपये की लागत आई। मंत्रालय का यह भी दावा है कि इस दौरान करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई।

First Published - January 14, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट