facebookmetapixel
शरद पवार फिर केंद्र में: अजित पवार की मृत्यु के बाद राकांपा के सामने तीन रास्ते Q3 Results: बजाज और नेस्ले के मुनाफे में जबरदस्त उछाल, अंबुजा सीमेंट के लाभ में बड़ी गिरावटबजट 2026: प्राइवेट कैपेक्स बढ़ाने पर जोर, कई अनजाने सवाल अभी बाकीShare Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओर

AB-PMJAY: स्वास्थ्य बीमा योजना के हुए 5 साल से ज्यादा, अभी तक बने 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड

ग्यारह राज्यों में एक करोड़ से अधिक कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को की थी।

Last Updated- January 14, 2024 | 10:59 PM IST
नई सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में आयुष्मान भारत योजना, Ayushman Bharat, Schedule M on health ministry and DoP's top agenda

केंद्र सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) की शुरुआत होने के पांच वर्ष बाद यानी अब तक इसके तहत 30 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी।

तकरीबन 4.83 करोड़ कार्ड के साथ उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। मध्य प्रदेश में 3.78 करोड़ कार्ड तथा महाराष्ट्र में 2.39 करोड़ कार्ड जारी किए गए। ग्यारह राज्यों में एक करोड़ से अधिक कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को की थी। योजना के तहत हर परिवार को हर वर्ष पांच लाख रुपये का बीमा दिया जाता है ताकि कम आय वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके।

लाभार्थियों में 49 फीसदी महिलाएं हैं और उनके पास 14.6 करोड़ आयुष्मान कार्ड हैं। आंकड़े बताते हैं कि योजना के तहत किए गए कुल उपचार में 48 फीसदी महिला लाभार्थियों ने प्राप्त किया।

सरकार की ओर से मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक गत दो वर्षों के दौरान 16.7 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि वर्ष 2023-24 के दौरान 7.5 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए गए यानी हर मिनट करीब 181 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए।

योजना के क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदार संस्था राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के मुताबिक इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य है यह सुनिश्चित करना कि भयावह बीमारियों का इलाज हो सके और लोगों की जेब पर बहुत अधिक बोझ न पड़े।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक योजना की शुरुआत से अब तक 6.2 करोड़ लोग अस्पताल में दाखिल हुए जिस पर करीब 74,157 करोड़ रुपये की लागत आई। मंत्रालय का यह भी दावा है कि इस दौरान करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई।

First Published - January 14, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट