भारत में कोरोनावायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई और 328 नए मामले मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 2,997 पहुंच गई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
सिर्फ केरल में 265 नए मामले मिलने से दक्षिणी राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,606 हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बिहार और छत्तीसगढ़ में पहला मरीज मिला है जबकि 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में अभी कोई नया मरीज नहीं मिला है। कर्नाटक और तमिलनाडु में फरवरी के बाद पहली बार सक्रिय मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई।
इनसाकॉग द्वारा शुक्रवार तक कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के 22 मामलों का पता लगाया गया है। इनमें से 21 मरीज गोवा के हैं और एक मरीज केरल का है।
नए वेरिएंट के बारे में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने कहा कि भारत के वैज्ञानिक नए वेरिएंट की बारीकी से जांच कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने राज्यों को जांच बढ़ाने और अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की आवश्यकताओं पर जोर दिया।