facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Movie “मैंने प्यार किया” @ 35 : 23 गुना returns की कहानी..2 करोड़ में बनी थी, आज होती तो टिकट से कमा जाती 520 करोड़

35 साल पहले राजश्री प्रोडक्शंस बैनर तले निर्देशक सूरज बड़जात्या की सलमान खान-भाग्यश्री की पहली फिल्म "मैंने प्यार किया"ने कमाई के जो कीर्तिमान बनाएं, वो चौंकानेवाले हैं।

Last Updated- December 31, 2024 | 1:59 AM IST
bollywood movie maine pyar kiya

राजश्री प्रोडक्शंस ने रविवार को घोषणा की कि उसने सलमान खान और भाग्यश्री अभिनीत लोकप्रिय रोमांस फिल्म “मैंने प्यार किया” को फिल्म की 35वीं वर्षगांठ के अवसर पर फिर से रिलीज किया है। यह फिल्म 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी और बतौर निर्देशक सूरज बड़जात्या की पहली फिल्म थी। यह बतौर मुख्य अभिनेता सलमान की पहली फिल्म थी और भाग्यश्री की पहली फिल्म थी।

प्रोडक्शन बैनर राजश्री प्रोडक्शंस ने इस अवसर पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “एक ऐसी फिल्म जिसने प्यार के बारे में हमारा नजरिया बदल दिया। गहरी दोस्ती से लेकर जादुई रोमांस तक, ‘मैंने प्यार किया’ एक कालातीत क्लासिक है जिसने लाखों लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। यह सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित एक शानदार और पहली उत्कृष्ट फिल्म है जिसने हमें जीवन भर के लिए प्रेम और सुमन दिए। इसमें लिखा है, “चलो एक साथ मैने प्यार किया के 35 साल पूरे होने का जश्न मनाते हैं! हमें फिल्म मैने प्यार किया का अपना पसंदीदा डायलॉग बताएं।”

क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे चले ‘शॉर्क टैंक’ की राह, 3 million डॉलर के फंडिंग राउंड में शामिल

कमाई के कई रिकार्ड है “मैंने प्यार किया” के नाम

बॉलीवुड ट्रेड पंडितों के मुताबिक “मैंने प्यार किया” अपने रिलीज ईयर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी। इतना ही नहीं ये पूरे 80 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में से एक थी। जितना फिल्म सिनेमाहॉल में चली थी, उससे ज्यादा तो इसके गाने चर्चित हुए थे। इस फिल्म की कैसेट्स बिक्री ने उस समय के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे, और उस साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला कैसेट बन गया था। “मैंने प्यार किया” का म्यूजिक 80 के दशक के सबसे ज्यादा बिकने वाले फिल्म कैसेट्स में आता है।

इतने गुना कमाई की थी “Maine Pyar Kiya” ने

Investment के Return की बात करें, तो “मैंने प्यार किया” ने रिटर्न्स दिए थे, वो आज के समय अच्छे खासे शेयर और आईपीओ भी नहीं दे पाते। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक “मैंने प्यार किया” 1989 में मात्र 2 करोड़ में बनी थी। हीरो सलमान खान की बतौर हीरो ये पहली फिल्म थी। फिल्म की हीरोइन भाग्यश्री की ये पहली फिल्म थी। इतना ही नहीं फिल्म निदेशक के तौर पर सूरज बड़जात्या की भी ये पहली फिल्म थी। इस फिल्म बहुत से फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों को बुलंदी पर पहुंचाया, और उनकी फीस इस फिल्म के हिट होने के बाद आसमान छूने लगी।

बॉलीवुड फिल्मों के बिजनेस आंकड़ों पर नजर डाले तो मात्र 2 करोड़ रुपये में बनी “मैंने प्यार किया” फिल्म ने 46 करोड़ रुपये कमाए थे। बता दें कि उन दिनों फिल्मों की कमाई मुख्यत: सिनेमाहॉल में होने वाली टिकटों की बिक्री से होती थी। आज की तरह से फिल्म में कमाई के अनगिनत साधन नहीं थे। इस तरह “मैंने प्यार किया” ने अपने investment 2 करोड़ पर 23 गुना रिटर्न दिया था। आज की वेल्यू पर बात करें तो ये 520 करोड़ रुपये से ज्यादा होता है। जरा सोचिए, यदि ये फिल्म आज के वक्त इतनी हिट होती, तो फिल्म की कमाई के दूसरे तमाम प्लेटफार्म के जरिए पुष्पा-2 (Puspa-2) से भी ज्यादा होती।

NOIDA की रियल इस्टेट उगलेंगी सोना, बोनी कपूर बना रहे हैं 1000 एकड़ में World Class फिल्म सिटी

टिकट बिक्री में शाहरुख की ‘DDLJ’, आमिर की ‘राजा हिंदुस्तानी’ को पीछे छोड़ा

1989 में रिलीज हुई राजश्री प्रोडक्शन की सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म “मैंने प्यार किया” ने बॉक्स ऑफिस पर टिकटों की जो अंधाधुंध बिक्री की थी, सारे पुराने रिकार्ड धरे की धरे रह गए। उस जमाने की बॉक्स ऑफिस मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक “मैंने प्यार किया” फिल्म के 4 करोड़ 80 लाख टिकट बिके थे, ये वो जमाना था जब सिनेमाहाल में फिल्म देखना भारत के मीडिल क्लास के लिए बड़ी बात होती थी। देश में सिंगल स्क्रीन थियेटर होते थे, मल्टीप्लेक्स का जमाना भारत में आया नहीं था।

“मैंने प्यार किया” फिल्म से बॉलीवुड में लव-स्टोरीज ने जोर पकड़ा और उसके बाद दूसरे कई हीरो की लव-स्टोरी वाली फिल्में सुपरहिट रहीं, लेकिन टिकट बिक्री के मामले में वो “मैंने प्यार किया” के रिकार्ड को नहीं तोड़ पाई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान को सुपरस्टार बनाने वाली फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, जिसे DDLJ नाम से शोहरत मिली, के भी टिकट केवल 4 करोड़ 75 लाख टिकट बिके थे, वहीं आमिर खान की सुपरहिट मूवी ‘राजा हिंदुस्तानी’ के 4 करोड़ 10 लाख टिकट बिके थे।

Filmfare Awards में छा गई थी “मैंने प्यार किया”

1989 के लिए दिए गए फिल्मफेयर अवार्ड में “मैंने प्यार किया” ने तब के दिग्गज कलाकारों को जमकर टक्कर दी थी। फिल्म ने Filmfare-1989 में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ संगीतकार (राम-लक्ष्मण), सर्वश्रेष्ठ गीतकार (असद भोपाली – गीत ‘दिल दिवाना’), सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक ( एस॰ पी॰ बालसुब्रमण्यम, गीत ‘दिल दिवाना’), सर्वश्रेष्ठ पुरुष डेब्यू (सलमान खान), सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्यू (भाग्यश्री) केटेगरी में सबको पीछे छोड़ते हुए अवार्ड जीते थे। वहीं फिल्म को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (सूरज बड़जात्या), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (सलमान खान), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (भाग्यश्री), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (रीमा लागू), सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता (लक्ष्मीकांत बेर्डे), सर्वश्रेष्ठ गीतकार (“आते जाते हस्ते गाते” के लिये देव कोहली) केटेगरी में नामित किया गया था।

साउथ सिनेमा को टक्कर देने खड़ा हुआ Bollywood, साल 2023 में कमा लिए इतने हजार करोड़ 

रिपोर्ट में हो गया खुलासा, कितना कमाएंगी Adani Group की ये कंपनियां, revenue, EBITA,net margin सब बता दिया

 

First Published - December 29, 2024 | 8:08 PM IST

संबंधित पोस्ट