facebookmetapixel
Bomb Blast in Delhi: लाल किला के पास खड़ी कार में धमाका, तीन गाड़ियां जलकर खाक; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

1 अप्रैल से भारतीय यूजर्स नहीं देख पाएंगे HBO कंटेंट, Disney+ Hotstar ने बताई ये वजह

पिछले साल, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के स्ट्रीमिंग राइट भी खो दिए

Last Updated- March 09, 2023 | 11:32 PM IST
Indian users will not be able to watch HBO content from April 1, Disney+ Hotstar explained the reason

अगर आप The Last of Us और The Game of Thrones के जबरा फैन हैं तो Disney+Hotstar की तरफ से आई ये खबर होली पर आपके रंग में भंग डाल सकती है।

भारत में Disney+ Hotstar के ग्राहक 31 मार्च के बाद प्लेटफॉर्म पर HBO कंटेंट नहीं देख पाएंगे। यह खबर डिज्नी के CEO बॉब इगर द्वारा कंपनी लागत में कटौती करने के दिए गए बयान के कुछ ही दिनों बाद सामने आई है। बयान में उन्होंने कहा था कि कंपनी लागत में 5.5 अरब डॉलर की कटौती करेगी, जिसमें से 3 अरब डॉलर गैर- खेल से संबंधित सामग्री पर होगा। इसी कड़ी में कंपनी ने 7,000 कर्मचारियों की छंटनी भी कर दी है।

Hotstar जनवरी 2016 से HBO के शो की स्ट्रीमिंग कर रहा है। डिज्नी स्टार (पहले स्टार इंडिया) ने स्ट्रीमिंग के लिए दिसंबर 2015 में HBO के साथ एक समझौता किया था। इस समझौते के तहत शो उसी दिन भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए गए थे जिस दिन अमेरिका में टेलीकास्ट किया जाता था। बाद में, अप्रैल 2020 में, इस सेवा को Disney+ Hotstar के रूप में रीब्रांड किया गया।

Disney+ Hostar ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘31 मार्च से HBO कंटेंट डिज़्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध नहीं होगा। आप 10 भाषाओं में 1,00,000 घंटे से अधिक के टीवी शो और मूवीज़ और कवरेज की डिज़्नी+ हॉटस्टार की विशाल लाइब्रेरी का आनंद लेना जारी रख सकते हैं।’
आपको बता दें कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने पिछले साल जून में 2023-2027 की अवधि के लिए इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट के स्ट्रीमिंग अधिकार खो दिए थे।

HBO कंटेंट Disney+ Hotstar से क्यों हट रहा है?

Disney+ Hotstar अपने पेड सब्सक्राइबर्स खो रहा है, जिससे मार्जिन बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में, Disney+ Hotstar ने 3.8 मिलियन पेड सब्सक्राइबर्स को खो दिया। यह अब तक की सबसे बड़ी तिमाही सब्सक्राइबर गिरावट थी।

दिसंबर तक, Disney+ Hotstar के पेड मेंबर आधार 57.5 मिलियन था, जो पिछली तिमाही के 61.3 मिलियन से 6 फीसदी कम था। यह Disney+ के कुल पेड सब्सक्राइबर्स आधार का लगभग 35.5 फीसदी है। प्लेटफॉर्म ने अपने पेड सब्सक्राइबर लक्ष्य को भी कम कर दिया है।

HBO 31 मार्च के बाद भारत में अपना कंटेंट कहां दिखाएगा?

पिछले साल, वार्नर ब्रदर्स ने भारत में HBO मैक्स स्ट्रीमिंग सेवा शुरू करने की योजना बनाई थी। बाद में योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अब HBO Max और Discovery+ के कंटेंट के साथ ग्लोबल स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है।

वार्नर ब्रदर्स ने भारत में 11 HBO Max original series की पेशकश करने के लिए जुलाई में Amazon Prime Video के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। प्राइम वीडियो अब भारत में अपने ग्राहकों के लिए द फ्लाइट अटेंडेंट, द गॉसिप गर्ल रीबूट, जस्ट लाइक दैट नामक सेक्स एंड द सिटी सीक्वल और विज्ञान आधारित सीरिज पेश करता है। हालांकि वार्नर ब्रदर्स ने स्ट्रीमिंग सेवा शुरू करने की योजना का खुलासा नहीं किया है। इसलिए, भारत में HBO कंटेंट सामग्री का भविष्य अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।

31 मार्च से Disney+ Hotstar पर नहीं देख सकेंगे ये शो ?

अपने वर्षों के सफर में, HBO ने कुछ सदाबहार शो रिलीज किए हैं जो पहली बार टेलीकास्ट होने के दशकों बाद भी लोकप्रिय बने हुए हैं। इनमें The Sopranos जैसे शो शामिल हैं, जिसका आखिरी एपिसोड जून 2007 में टेलीकास्ट हुआ था। HBO की लाइब्रेरी में The Wire (मार्च 2008 में टेलीकास्ट आखिरी एपिसोड) और The Game of Thrones जैसे अन्य शो शामिल हैं, जो 2019 में प्रसारित होना बंद हो गए थे।

31 मार्च से Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम नहीं होंगे ये शो

Game of Thrones
Succession
The Last of Us
The Sopranos
House of the Dragon
Band of Brothers
The Wire
Mare of Easttown
Curb Your Enth
Watchmen
Ballers
Scenes from a Marriage
Catch and Kill
The Baby
Obama
We Own this City
The Time Traveller’s Wife
The Nevers
The Gilded Age
Shaq
Undercurrent
Mind Over Murder
Entourage

First Published - March 8, 2023 | 2:15 PM IST

संबंधित पोस्ट