facebookmetapixel
योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पारAmazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीGold-Silver ETFs में Nippon India नंबर वन, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; देखें टॉप-10 AMCs की लिस्टMustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश राष्ट्रपति मुर्मू ने गांधी, नेहरू से वाजपेयी तक को किया याद, राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता का आह्वानMaruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4.1% बढ़कर ₹ 3,879 करोड़, नए लेबर कोड का पड़ा असर; शेयर 1.5% गिरा600% डिविडेंड का ऐलान होते ही मोतीलाल ओसवाल के शेयर में उछाल! रिकॉर्ड डेट जान लीजिए

दक्षिण भारतीय कंटेंट की बढ़ती मांग: JioHotstar का 5 साल में 4,000 करोड़ रुपये निवेश का प्लान

इसके अलावा, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अगले 12 महीनों में 1,500 घंटे के नए दक्षिण प्रोग्रामिंग के साथ अपनी पेशकश का भी विस्तार करना चाह रही है

Last Updated- December 09, 2025 | 10:47 PM IST
JioHotStar

फिल्मों से लेकर सीरीज तक दक्षिणी क्षेत्र से जुड़ी कहानियों की बढ़ती मांग को देखते हुए जियोस्टार में अगले पांच वर्षों में अपने दक्षिण कंटेंट के लिए 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अगले 12 महीनों में 1,500 घंटे के नए दक्षिण प्रोग्रामिंग के साथ अपनी पेशकश का भी विस्तार करना चाह रही है।

जियोस्टार के क्लस्टर एंटरटेनमेंट (दक्षिण) प्रमुख कृष्णन कुट्टी के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर दक्षिण कंटेंट के देखने के समय में करीब 70 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज दक्षिण ट्रेंड का पालन नहीं करता है, बल्कि कंटेंट के मामले में उन्हें बनाता है। दर्शक दक्षिण भारत के कंटेंट के साथ अधिक जुड़ते हैं और प्लेटफॉर्म पर पूरी सीरीज देखते हैं।

कुट्टी और जियोस्टार के सबस्क्राइबर वीडियो ऑन डिमांड (एसवीओडी) कारोबार के प्रमुख और मुख्य विपणन अधिकारी सुशांत श्रीराम ने कहा कि दक्षिणी क्षेत्र जियोहॉटस्टार के सबसे मजबूत विकास इंजनों में से एक के रूप में उभरा है। कुट्टी ने कहा, ‘हम दक्षिण के दर्शकों से मिली गति को बनाए रखने और यहां तक कि उसे तेज करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। साथ ही अगले 12 से 18 महीनों में जियो हॉटस्टार पर दक्षिण से आने वाली कहानियों और विविधता को भी देखते हैं।’

श्रीराम ने कहा कि प्लेटफॉर्म कंटेंट के नए फॉर्मेट में निवेश कर रहा है, जो भारत में स्ट्रीमिंग सेगमेंट के लिए नए हैं। साथ ही, पिछले 10 महीनों में भारत के सबसे बड़े मीडिया समूह के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने 500 से ज्यादा लेखकों, निर्देशकों और शोरनर्स के साथ सहयोग किया है। इसके अलावा, इस साल के लगभग 75 फीसदी साउथ ओरिजिनल्स ने अपना कंटेंट जियोहॉटस्टार पर लॉन्च करने का विकल्प चुना है।

First Published - December 9, 2025 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट