facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगी

Balaji Telefilms को FY26 में बड़े उछाल की उम्मीद, डिजिटल और OTT से मिलेगी नई तेजी

बालाजी टेलीफिल्म्स को FY26 में डिजिटल और ओटीटी सेगमेंट से राजस्व में तेजी की उम्मीद, नेटफ्लिक्स साझेदारी और यूट्यूब कंटेंट से बढ़ेगी कंपनी की कमाई और पहुंच।

Last Updated- June 15, 2025 | 10:13 PM IST
Balaji Telefilms
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अभिनेता जितेंद्र कपूर और उनके परिवार के निवेश वाली बालाजी टेलीफिल्म्स को उम्मीद है कि कंपनी के व्यवसाय और लाभ के मामले में वित्त वर्ष 2026 पिछले साल से बेहतर रहेगा। बालाजी टेलीफिल्म्स के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य वित्तीय अधिकारी संजय द्विवेदी ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 में टेलीविजन सेगमेंट के लिए वृद्धि 250 करोड़ रुपये, मोशन पिक्चर व्यवसाय के लिए 100 करोड़ रुपये और डिजिटल सेगमेंट के लिए 50-55 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

द्विवेदी के अनुसार ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्मों के चलन को देखते हुए कंपनी का मोशन पिक्चर और डिजिटल सेगमेंट जल्द ही टीवी सेगमेंट से आगे निकल सकता है। 

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में टीवी व्यवसाय दबाव में था और वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में भी यह कमजोरी जारी रहने की आशंका है क्योंकि इस अवधि में लंबे समय से चल रहे कई शो समाप्त हो रहे हैं।  

अभी तक, बालाजी टेलीफिल्म्स के दो शो चल रहे हैं। द्विवेदी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही से यह सेगमेंट सामान्य हो जाएगा। कंपनी की आय संबं​धित विज्ञ​प्ति में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में बालाजी के टीवी व्यवसाय का राजस्व 194.2 करोड़ रुपये था। द्विवेदी ने कहा, ‘यह एक चक्रीय दौर है। मोटे तौर पर टीवी व्यवसाय में ऐसा चार-पांच साल बाद होता है, क्योंकि शो को फिर से शुरू करने या सामान्य छह शो (ऑन एयर होने) होने में समय 

लगता है।’ सहायक इकाइयों एएलटी डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट और मैरिनेटिंग फिल्म का बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ विलय की वजह से कंपनी का वित्त वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही का परिणाम अभी जारी नहीं किया गया। बालाजी ने हाल में अपने डिजिटल सेगमेंट को मजबूत करने के लिए नेटफ्लिक्स के साथ विभिन्न फॉर्मेटों में कई परियोजनाओं के लिए दीर्घाव​​धि समझौता किया है। कंपनी आने वाले वर्षों में विविधता का भी लक्ष्य लेकर चल रही है। 

बालाजी टेलीफिल्म्स के मुख्य राजस्व अ​धिकारी नितिन बर्मन का कहना है कि कंपनी ने भारत में पाकिस्तानी ड्रामा को हटाने से पैदा हुए अवसरों का लाभ उठाते हुए, यूट्यूब पर मूल शो और लंबे फॉर्मेट वाली सीरीज का निर्माण शुरू कर दिया है। इसके शो, प्यार की राहें (जिसके 70 एपिसोड हैं) ने प्लेटफॉर्म पर 20 करोड़ से अधिक व्यूज हासिल किए हैं।

उन्होंने कहा, ‘ज्यादा रिटर्न को ध्यान में रखकर कंपनी यूट्यूब व्यवसाय को तेजी से आगे बढ़ा रही है।’

First Published - June 15, 2025 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट