अभिनेता जितेंद्र कपूर और उनके परिवार के निवेश वाली बालाजी टेलीफिल्म्स को उम्मीद है कि कंपनी के व्यवसाय और लाभ के मामले में वित्त वर्ष 2026 पिछले साल से बेहतर रहेगा। बालाजी टेलीफिल्म्स के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य वित्तीय अधिकारी संजय द्विवेदी ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 में टेलीविजन सेगमेंट के लिए वृद्धि 250 करोड़ रुपये, मोशन पिक्चर व्यवसाय के लिए 100 करोड़ रुपये और डिजिटल सेगमेंट के लिए 50-55 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
द्विवेदी के अनुसार ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्मों के चलन को देखते हुए कंपनी का मोशन पिक्चर और डिजिटल सेगमेंट जल्द ही टीवी सेगमेंट से आगे निकल सकता है।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में टीवी व्यवसाय दबाव में था और वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में भी यह कमजोरी जारी रहने की आशंका है क्योंकि इस अवधि में लंबे समय से चल रहे कई शो समाप्त हो रहे हैं।
अभी तक, बालाजी टेलीफिल्म्स के दो शो चल रहे हैं। द्विवेदी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही से यह सेगमेंट सामान्य हो जाएगा। कंपनी की आय संबंधित विज्ञप्ति में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में बालाजी के टीवी व्यवसाय का राजस्व 194.2 करोड़ रुपये था। द्विवेदी ने कहा, ‘यह एक चक्रीय दौर है। मोटे तौर पर टीवी व्यवसाय में ऐसा चार-पांच साल बाद होता है, क्योंकि शो को फिर से शुरू करने या सामान्य छह शो (ऑन एयर होने) होने में समय
लगता है।’ सहायक इकाइयों एएलटी डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट और मैरिनेटिंग फिल्म का बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ विलय की वजह से कंपनी का वित्त वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही का परिणाम अभी जारी नहीं किया गया। बालाजी ने हाल में अपने डिजिटल सेगमेंट को मजबूत करने के लिए नेटफ्लिक्स के साथ विभिन्न फॉर्मेटों में कई परियोजनाओं के लिए दीर्घावधि समझौता किया है। कंपनी आने वाले वर्षों में विविधता का भी लक्ष्य लेकर चल रही है।
बालाजी टेलीफिल्म्स के मुख्य राजस्व अधिकारी नितिन बर्मन का कहना है कि कंपनी ने भारत में पाकिस्तानी ड्रामा को हटाने से पैदा हुए अवसरों का लाभ उठाते हुए, यूट्यूब पर मूल शो और लंबे फॉर्मेट वाली सीरीज का निर्माण शुरू कर दिया है। इसके शो, प्यार की राहें (जिसके 70 एपिसोड हैं) ने प्लेटफॉर्म पर 20 करोड़ से अधिक व्यूज हासिल किए हैं।
उन्होंने कहा, ‘ज्यादा रिटर्न को ध्यान में रखकर कंपनी यूट्यूब व्यवसाय को तेजी से आगे बढ़ा रही है।’