facebookmetapixel
EU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक Republic Day 2026: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की Republic Day 2026 Live Updates: वंदे मातरम् और ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, 97 मिनट की परेड… दुनिया ने देखी भारत की शक्ति

Balaji Telefilms को FY26 में बड़े उछाल की उम्मीद, डिजिटल और OTT से मिलेगी नई तेजी

बालाजी टेलीफिल्म्स को FY26 में डिजिटल और ओटीटी सेगमेंट से राजस्व में तेजी की उम्मीद, नेटफ्लिक्स साझेदारी और यूट्यूब कंटेंट से बढ़ेगी कंपनी की कमाई और पहुंच।

Last Updated- June 15, 2025 | 10:13 PM IST
Balaji Telefilms
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अभिनेता जितेंद्र कपूर और उनके परिवार के निवेश वाली बालाजी टेलीफिल्म्स को उम्मीद है कि कंपनी के व्यवसाय और लाभ के मामले में वित्त वर्ष 2026 पिछले साल से बेहतर रहेगा। बालाजी टेलीफिल्म्स के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य वित्तीय अधिकारी संजय द्विवेदी ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 में टेलीविजन सेगमेंट के लिए वृद्धि 250 करोड़ रुपये, मोशन पिक्चर व्यवसाय के लिए 100 करोड़ रुपये और डिजिटल सेगमेंट के लिए 50-55 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

द्विवेदी के अनुसार ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्मों के चलन को देखते हुए कंपनी का मोशन पिक्चर और डिजिटल सेगमेंट जल्द ही टीवी सेगमेंट से आगे निकल सकता है। 

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में टीवी व्यवसाय दबाव में था और वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में भी यह कमजोरी जारी रहने की आशंका है क्योंकि इस अवधि में लंबे समय से चल रहे कई शो समाप्त हो रहे हैं।  

अभी तक, बालाजी टेलीफिल्म्स के दो शो चल रहे हैं। द्विवेदी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही से यह सेगमेंट सामान्य हो जाएगा। कंपनी की आय संबं​धित विज्ञ​प्ति में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में बालाजी के टीवी व्यवसाय का राजस्व 194.2 करोड़ रुपये था। द्विवेदी ने कहा, ‘यह एक चक्रीय दौर है। मोटे तौर पर टीवी व्यवसाय में ऐसा चार-पांच साल बाद होता है, क्योंकि शो को फिर से शुरू करने या सामान्य छह शो (ऑन एयर होने) होने में समय 

लगता है।’ सहायक इकाइयों एएलटी डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट और मैरिनेटिंग फिल्म का बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ विलय की वजह से कंपनी का वित्त वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही का परिणाम अभी जारी नहीं किया गया। बालाजी ने हाल में अपने डिजिटल सेगमेंट को मजबूत करने के लिए नेटफ्लिक्स के साथ विभिन्न फॉर्मेटों में कई परियोजनाओं के लिए दीर्घाव​​धि समझौता किया है। कंपनी आने वाले वर्षों में विविधता का भी लक्ष्य लेकर चल रही है। 

बालाजी टेलीफिल्म्स के मुख्य राजस्व अ​धिकारी नितिन बर्मन का कहना है कि कंपनी ने भारत में पाकिस्तानी ड्रामा को हटाने से पैदा हुए अवसरों का लाभ उठाते हुए, यूट्यूब पर मूल शो और लंबे फॉर्मेट वाली सीरीज का निर्माण शुरू कर दिया है। इसके शो, प्यार की राहें (जिसके 70 एपिसोड हैं) ने प्लेटफॉर्म पर 20 करोड़ से अधिक व्यूज हासिल किए हैं।

उन्होंने कहा, ‘ज्यादा रिटर्न को ध्यान में रखकर कंपनी यूट्यूब व्यवसाय को तेजी से आगे बढ़ा रही है।’

First Published - June 15, 2025 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट