facebookmetapixel
भारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीन

आमिर खान की ‘सितारे जमीं पर’ सिनेमाघरों में रिलीज, OTT के लगातार बढ़ते प्रभाव को टक्कर देने की कोशिश

OTT के बढ़ते प्रभाव से जूझ रहे सिनेमाघरों को राहत देने के लिए आमिर खान ने 'सितारे जमीं पर' को थियेटर में रिलीज करने का फैसला किया, मिला मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन का समर्थन।

Last Updated- June 20, 2025 | 10:53 PM IST
Sitaare Zameen Par
फिल्म 'सितारे जमीं पर' का पोस्टर

सिनेमाघरों के बड़े पर्दे पर फिल्में देखने का लुत्फ उठाने के लिए दर्शकों को प्रोत्साहित करने के मकसद से बॉलीवुड कई कदम उठाने की कोशिश कर रहा है। दरअसल ओटीटी (ओवर दि टॉप) मंचों पर दर्शकों की बढ़ती तादाद के कारण इनका दबदबा बढ़ा है और ऐसे में दर्शकों की कमी के कारण सिनेमाघरों में फिल्मों का अधिक दिनों तक चल पाना मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में सिनेमाघर उद्योग की हालत खस्ता हो रही है।

इसी कोशिश के तहत, हाल ही में मशहूर अभिनेता और निर्माता आमिर खान ने अपनी नई फिल्म, ‘सितारे जमीं पर’ को विशेषतौर पर थियेटर में रिलीज कराने का फैसला किया है। गुरुवार को मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने फिल्म सिनेमाघर में रिलीज कराने के फैसले को लेकर अभिनेता आमिर खान की खूब तारीफ की।

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया था कि ‘तारे जमीं पर’ की बहुप्रतीक्षित सीक्वल फिल्म यूट्यूब पर रिलीज किए जाने की उम्मीद है जिसमें प्रत्येक व्यू के लिए भुगतान करने का मॉडल होगा और थियेटर में रिलीज किए जाने के बाद यह फिल्म ओटीटी मंचों पर रिलीज नहीं की जाएगी। फिल्म कारोबार विश्लेषक के मुताबिक अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आर एस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित फिल्म यूट्यू्ब पर रिलीज होगी या नहीं।

वही दूसरी ओर फिल्म कारोबार विश्लेषक गिरीश वानखेड़े ने कहा कि किसी अन्य फिल्म के यूट्यूब पर रिलीज किए जाने की संभावना बेहद कम है। स्ट्रीमिंग मंचों के लिए फिल्मों के अधिकार की बिक्री किए जाने से निर्माताओं को फिल्मों में निवेश किए गए बजट के कुछ हिस्से की भरपाई करने में मदद मिलेगी। यूट्यूब के जरिये इस पैसे की भरपाई की संभावना बेहद कम है। उन्होंने आगे कहा कि ‘दंगल’ या ‘पीके’ की तरह ‘सितारे जमीं पर’ जैसी फिल्म बड़े दर्शक वर्ग की फिल्म नहीं है जिसके यूट्यूब जैसे लोकप्रिय मंच पर चल जाने की संभावना होगी। 

‘छावा’ और ‘रेड2’ जैसी चुनिंदा फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन सलमान खान की ‘सिकंदर’, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ और साजिद नाडियाडवाला निर्मित ताजातरीन ‘हाउसफुल 5’ जैसी हाई प्रोफाइल फिल्में दर्शकों को आकर्षित करने में सफल नहीं रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वानखेड़े ने कहा, ‘हाउसफुल 5, सफल फिल्म नहीं है क्योंकि इसकी निर्माण लागत ही काफी अधिक (करीब 250 करोड़ रुपये) है और यह अधिकतम 170 करोड़ रुपये की कमाई कर पाएगी लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म घाटे में रहेगी।’

मई महीने में राजकुमार राव अभिनीत फिल्म, ‘भूल चूक माफ’ के निर्माताओं (मडोक फिल्म्स) ने अचानक फिल्म को सीधे एमेजॉन प्राइम वीडियो पर सीधे रिलीज कराने का फैसला कर लिया। हालांकि अदालत के आदेश के बाद इसे बाद में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। यह आदेश पीवीआर आइनॉक्स द्वारा मडोकर फिल्म्स को अदालत में इस मामले पर घसीटने के बाद आया जब इसने फिल्म को थियेटर में रिलीज करने के अपने फैसले को बदला।

ऑरमैक्स मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-मई की अवधि के लिए कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 27 फीसदी की बढ़त हुई और यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 4,812 करोड़ रुपये हो गई।

First Published - June 20, 2025 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट