facebookmetapixel
रूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 25825 से नीचे; IT, FMCG, रियल्टी ने बढ़ाया दबाव

Odisha NMMS Result 2023: SCERT ने जारी किया NMMS परीक्षा का रिजल्ट, 3,314 छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

Last Updated- May 03, 2023 | 11:22 AM IST
Odisha NMMS Result 2023

स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) ओडिशा ने मंगलवार यानी 2 मई, 2023 को राष्ट्रीय साधन सह मेरिट छात्रवृत्ति ओडिशा (Odisha NMMS Result) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

जिन उम्मीदवारों ने नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप ओडिशा 2023 (NMMS) की परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट SCERT की आधिकारिक वेबसाइट– scertodisha.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

Odisha NMMS Result 2023: ऐसे करें चेक

1. रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – scertodisha.nic.in पर जाएं।
2. होम पेज पर दिख रहे ‘एनटीएसई/एनएमएमएस’ टैब पर क्लिक करें।
3. इसके बाद ‘एनएमएमएस अंतरिम रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि सब्मिट करें।
5. NMMS 2023 परीक्षा का रिजल्ट आपके सामने डिस्प्ले होगा।
6. रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

कब हुआ थी Odisha NMMS परीक्षा?

बता दें कि NMMS ओडिशा एग्जाम की परीक्षा 02 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई थी। बता दें कि SCERT ने परिणामों के साथ, प्रोविजनल रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की है। मेरिट लिस्ट के अनुसार, NMMS ओडिशा 2023 के लिए कुल 3,314 उम्मीदवारों को प्रोविजनल रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है।

बता दें कि ओडिशा के 30 जिलों में कुल 3,314 लोगों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। एससी, एसटी, एसईबीसी और शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए छात्रवृत्ति का डिस्ट्रिक्ट के हिसाब से आरक्षण होगा।

चयनित उम्मीदवारों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक चार साल के लिए हर महीने 1,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

First Published - May 3, 2023 | 11:22 AM IST

संबंधित पोस्ट