facebookmetapixel
IOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Today: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में दबाव, एशियाई बाजारों में गिरावट; जानें कैसा रहेगा आज शेयर बाजार का हालबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहल

BNP Paribas का बुलिश अनुमान: दिसंबर तक 29,500 पर पहुंचेगा निफ्टी, 14% रिटर्न की संभावना

सेक्टरों के संदर्भ में ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि वह निजी क्षेत्र के बड़े बैंकों, दूरसंचार, यात्री वाहनों और उपभोक्ता वस्तुओं के बारे में सकारात्मक है

Last Updated- January 08, 2026 | 10:29 PM IST
Nifty 50 Target

बीएनपी पारिबा का अनुमान है कि बेंचमार्क निफ्टी साल के अंत तक 29,500 के स्तर पर पहुंच जाएगा, जो मौजूदा स्तर से 14 फीसदी की वृद्धि है। बीएनपी पारिबा के भारत इक्विटी अनुसंधान प्रमुख कुणाल वोरा ने अपनी भारत रणनीति रिपोर्ट में कहा, हमें उम्मीद है कि 2026 बाजारों के लिए बेहतर वर्ष होगा क्योंकि सरकार और केंद्रीय बैंक ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए पहले ही उपाय किए हैं, जिनके शुरुआती सकारात्मक परिणाम हमें दिख रहे हैं।

नोट में कहा गया है कि उम्मीद से कमजोर वृद्धि और उपभोक्ता वस्तुओं और ऑटोमोबाइल जैसे कुछ क्षेत्रों में मार्जिन पर दबाव के कारण पिछले एक साल में निफ्टी की आय अनुमानों में भारी कटौती हुई है।

नोट में कहा गया है, नीतिगत सुधारों और अनुकूल आर्थिक परिस्थितियों के चलते हमने उच्च-आवृत्ति वाले संकेतकों में सुधार देखना शुरू कर दिया है। हमने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजों के दौरान सर्वसम्मत अनुमानित आय में भी अच्छी स्थिरता देखी है। निजी क्षेत्र के बैंक, ऑटोमोबाइल और उपभोक्ता वस्तुओं जैसे घरेलू उपभोग-उन्मुख क्षेत्र वित्त वर्ष 2027 के अंत में मजबूत आय वृद्धि के लिए अच्छी स्थिति में हैं।

बीएनपी पारिबा को उम्मीद है कि निजी क्षेत्र के बैंकों के मुनाफे में ज़बरदस्त उछाल आएगा। साथ ही, वित्त वर्ष 2026-2027 में उपभोक्ता वस्तुओं के मार्जिन में वृद्धि और सुधार देखने को मिलेगी। नोट में कहा गया है कि टैरिफ में बढ़ोतरी के चलते दूरसंचार क्षेत्र में मुनाफे में ज़बरदस्त वृद्धि जारी रहेगी। अगले साल निफ्टी के स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों से बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना है।

नोट के मुताबिक, बेहतर प्रदर्शन के बावजूद हमें लार्ज कैप शेयरों का सापेक्षिक मूल्यांकन ज्यादा आकर्षक लगता है। निफ्टी मिड-कैप और स्मॉल-कैप ने 2025 में निफ्टी-50 से कमजोर प्रदर्शन किया है, लेकिन वे अभी भी निफ्टी 50 के मुकाबले क्रमशः 40 फीसदी और 20 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जो उनके संबंधित ऐतिहासिक औसत से ज्यादा है और हमें निफ्टी 50 में बेहतर मूल्यांकन की संभावना दिखती है।

सेक्टरों के संदर्भ में ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि वह निजी क्षेत्र के बड़े बैंकों, दूरसंचार, यात्री वाहनों और उपभोक्ता वस्तुओं के बारे में सकारात्मक है, जिनमें मुख्य रूप से लार्ज-कैप स्टॉक हैं। भारतीय बाजारों के लिए चुनौतियों के बारे में नोट में कहा गया है कि आगे नीतिगत समर्थन की गुंजाइश सीमित है और एफआईआई की बिकवाली और आईपीओ, क्यूआईपी और प्रवर्तकों की बिकवाली के माध्यम से नई आपूर्ति के कारण इक्विटी आपूर्ति बढ़ रही है।

First Published - January 8, 2026 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट