facebookmetapixel
Bonus Issue Alert: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्सDMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचाभारत पहुंचे US के नए राजदूत गोर,कहा: वापस आकर अच्छा लग रहा, दोनों देशों के सामने कमाल के मौकेCorporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ीStock Split: अगले हफ्ते चार कंपनियां करेंगी शेयरों का स्प्लिट, छोटे निवेशकों की रहेगी नजर

500% टैरिफ की आशंका से रुपया डगमगाया, RBI के हस्तक्षेप के बावजूद 90 प्रति डॉलर के पार फिसला

चालू वित्त वर्ष में अब तक इसमें 5.06 फीसदी की गिरावट आई है जबकि नए साल में 0.17 फीसदी की नरमी आ चुकी है

Last Updated- January 08, 2026 | 10:20 PM IST
rupees dollar

रुपये में गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव देखा गया और भारतीय रिजर्व बैंक की डॉलर बिक्री से यह संक्षिप्त रूप से 89.74 प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। लेकिन 500 फीसदी के भारी टैरिफ प्रस्ताव के कारण डॉलर की निरंतर मांग और शेयर बाजारों में बिकवाली के कारण कारोबार के अंत तक देसी मुद्रा में गिरावट आई।

रुपया पिछले बंद भाव 89.89 प्रति डॉलर के मुकाबले 90.03 प्रति डॉलर पर टिका। चालू वित्त वर्ष में अब तक इसमें 5.06 फीसदी की गिरावट आई है जबकि नए साल में 0.17 फीसदी की नरमी आ चुकी है।

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, आरबीआई पिछले दो सत्रों से रुपये को 90 प्रति डॉलर से नीचे रखने के लिए दखल दे रहा था। लेकिन ट्रंप के 500 फीसदी टैरिफ संबंधी बयान के कारण शेयरों से निकासी हुई और इससे बाजार के सेंटिमेंट पर भी असर पड़ा।

इसके अलावा, केंद्रीय बैंक की शॉर्ट पोजीशन और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के बीच डॉलर की मांग ने मुद्रा पर और दबाव डाला। कारोबार के दौरान स्थानीय मुद्रा गिरकर 90.13 प्रति डॉलर तक पहुंच गई।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, हालांकि आरबीआई ने बीच-बीच में 89.99 पर डॉलर की बिक्री की और इसे 89.73 प्रति डॉलर तक नीचे ले आया। लेकिन डॉलर की खरीदारी जारी रही और अंततः रुपये 90.13 प्रति डॉलर तक चला गया जहां आरबीआई ने फिर से बिक्री की होगी। यह आज के निचले स्तर से थोड़ा ऊपर बंद हुआ।

रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने बुधवार को कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों को लक्षित करने वाले द्विपक्षीय प्रतिबंध विधेयक को कांग्रेस में आगे बढ़ने देंगे और अगले सप्ताह की शुरुआत में इस पर मतदान संभव है।

वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण रुपये पर दबाव बना हुआ है, वहीं परिपक्व हो रही शॉर्ट फॉरवर्ड पोजीशन के बड़े हिस्से, जो नवंबर के अंत तक बढ़कर 66.04 अ्ररब डॉलर हो गया था, ने केंद्रीय बैंक की विदेशी मुद्रा बाजार में आक्रामक रूप से हस्तक्षेप करने की क्षमता को सीमित कर दिया है।

First Published - January 8, 2026 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट