facebookmetapixel
Grok controversy: X ने मानी गलती, महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिया भरोसाIran Protest: ईरान में विरोध का तीसरा सप्ताह, सड़कों पर खौफनाक संघर्ष; मौतों का आंकड़ा बढ़ाWeather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कश्मीर में माइनस तापमान; दक्षिण में भारी बारिश का अलर्टNSE IPO को लेकर बड़ी खबर, इस महीने मिल सकती है सेबी की मंजूरी‘हमें अमेरिकी बनने का कोई शौक नहीं’, ग्रीनलैंड के नेताओं ने ट्रंप की बात को ठुकराया, कहा: हम सिर्फ ‘ग्रीनलैंडर’Bonus Issue Alert: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्सDMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचाभारत पहुंचे US के नए राजदूत गोर,कहा: वापस आकर अच्छा लग रहा, दोनों देशों के सामने कमाल के मौकेCorporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें

कमोडिटी इंडेक्स रीबैलेंसिंग और मजबूत डॉलर से सोना फिसला, चांदी में भी तेज गिरावट

एचएसबीसी का अनुमान है कि भू-राजनीतिक जोखिमों और बढ़ते राजकोषीय ऋणों के कारण 2026 की पहली छमाही में सोने की कीमत 5,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगी

Last Updated- January 08, 2026 | 10:25 PM IST
Gold and Silver Rate

सोने की कीमतों में गुरुवार को गिरावट आई क्योंकि निवेशक कमोडिटी इंडेक्स में फेरबदल से जुड़े वायदा सौदों की बिकवाली की आशंका जता रहे थे। मजबूत अमेरिकी डॉलर ने भी विदेशी खरीदारों के लिए सोने की कीमत में इजाफा कर दबाव बढ़ा दिया। दोपहर 12:28 बजे (जीएमटी) तक हाजिर सोना 0.7 फीसदी गिरकर 4,420.09 डॉलर प्रति औंस परआ गया।

सालाना कमोडिटी इंडेक्स के पुनर्संतुलन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही सोने और चांदी पर दबाव बना हुआ है। सैक्सो बैंक के कमोडिटी रणनीति प्रमुख ओले हैनसेन ने कहा, अगले पांच दिनों में कॉमेक्स वायदा में हर धातु में 6 से 7 अरब डॉलर तक की बिकवाली देखी जा सकती है।

ब्लूमबर्ग कमोडिटी इंडेक्स का सालाना पुनर्संतुलन, जिसका मकसद इंडेक्स को वैश्विक कमोडिटी बाजार की वर्तमान स्थिति के अनुरूप रखना है, इस सप्ताह शुरू हो रहा है। हैंसन ने कहा, अमेरिका-वेनेजुएला संघर्ष ने सप्ताह की शुरुआत में थोड़ा भू-जोखिम प्रीमियम जोड़ा था, जो अब पुनर्संतुलन पर ध्यान केंद्रित होने के साथ कम हो रहा है।

इस बीच, शुक्रवार को जारी होने वाली गैर-कृषि रोजगार संबंधी रिपोर्ट से पहले निवेशकों द्वारा मिले-जुले आर्थिक आंकड़ों का आकलन करने के कारण अमेरिकी डॉलर एक महीने के उच्चतम स्तर के करीब बना रहा। बुधवार को जारी आंकड़ों से पता चला कि नवंबर में अमेरिका में रोजगार के मौके 14 महीनों के निचले स्तर पर आ गए।

हाजिर चांदी 29 दिसंबर को 83.62 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 4.3 फीसदी गिरकर 74.8 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। एचएसबीसी का अनुमान है कि भू-राजनीतिक जोखिमों और बढ़ते राजकोषीय ऋणों के कारण 2026 की पहली छमाही में सोने की कीमत 5,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगी और आपूर्ति की कमी, मजबूत निवेश मांग और सोने की उच्च कीमतों के कारण 2026 में चांदी की कीमत 58 डॉलर और 88 डॉलर के बीच रहने की उम्मीद है, लेकिन उसने वर्ष के अंत में बाजार में गिरावट की चेतावनी भी दी है।

First Published - January 8, 2026 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट