facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Dhanush’s Raayan: धनुष की फिल्म “रायण” की रिलीज टली, अब जुलाई में इतने तारीख को होगी रिलीज

Dhanush's Raayan: फिल्म को लिखने और डायरेक्शन करने के अलावा धनुष ने इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई है।

Last Updated- June 11, 2024 | 5:11 PM IST
Raayan

धनुष अपनी दूसरी डायरेक्टेड फिल्म “रायण” की रिलीज को लेकर तैयार हैं। यह फिल्म पहले 13 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब रिलीज टाल दी गई है। धनुष ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है और उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बताया कि यह फिल्म 26 जुलाई को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस पोस्ट के साथ धनुष ने लिखा, “#Raayan 26 जुलाई से” फिल्म के पोस्टर में धनुष को मूछ और दाढ़ी के साथ दिखाया गया है। उनके पीछे ज्वालाओं में देवी काली की तस्वीर है।

फिल्म को लिखने और डायरेक्शन करने के अलावा धनुष ने इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई है। उनके साथ रायण में एसजे सूर्या, सुदीप किशन, कालिदास जयराम, सेल्वाराघवन, प्रकाश राज, दुशारा विजयन, अपर्णा बालमुरली और सरवनन अहम किरदारों में हैं। वरलक्ष्मी सरथकुमार एक छोटी भूमिका में भी नजर आएंगी।

रायण का निर्माण कलानिधि मारन (सन पिक्चर्स) ने किया है और संगीत ए आर रहमान ने दिया है। फिल्म के तकनीकी ग्रुप में सिनेमेटोग्राफर ओम प्रकाश और एडिटर प्रसन्ना जीके शामिल हैं। रायण के अलावा धनुष की निर्देशित फिल्में “नीलावुकु एन मेल एन्नादि कोबम” और “कुबेर” भी आने वाली हैं।

Raayan के बारे में

धनुष की आने वाली फिल्म “रायण” एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है. यह उनकी दूसरी डायरेक्टेड फिल्म है जिसे जनवरी 2024 में “डी50” नाम से घोषित किया गया था। फिल्म की शूटिंग ज्यादातर चेन्नई और कराईकुडी में हुई थी और दिसंबर के बीच में पूरी हो गई थी। यह फिल्म पहले 13 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया। अब फिल्म दुनिया भर में 26 जुलाई को रिलीज होगी, इसी दिन धनुष का जन्मदिन भी है। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये है।

First Published - June 11, 2024 | 5:04 PM IST

संबंधित पोस्ट