facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Dhanush’s Raayan: धनुष की फिल्म “रायण” की रिलीज टली, अब जुलाई में इतने तारीख को होगी रिलीज

Dhanush's Raayan: फिल्म को लिखने और डायरेक्शन करने के अलावा धनुष ने इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई है।

Last Updated- June 11, 2024 | 5:11 PM IST
Raayan

धनुष अपनी दूसरी डायरेक्टेड फिल्म “रायण” की रिलीज को लेकर तैयार हैं। यह फिल्म पहले 13 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब रिलीज टाल दी गई है। धनुष ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है और उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बताया कि यह फिल्म 26 जुलाई को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस पोस्ट के साथ धनुष ने लिखा, “#Raayan 26 जुलाई से” फिल्म के पोस्टर में धनुष को मूछ और दाढ़ी के साथ दिखाया गया है। उनके पीछे ज्वालाओं में देवी काली की तस्वीर है।

फिल्म को लिखने और डायरेक्शन करने के अलावा धनुष ने इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई है। उनके साथ रायण में एसजे सूर्या, सुदीप किशन, कालिदास जयराम, सेल्वाराघवन, प्रकाश राज, दुशारा विजयन, अपर्णा बालमुरली और सरवनन अहम किरदारों में हैं। वरलक्ष्मी सरथकुमार एक छोटी भूमिका में भी नजर आएंगी।

रायण का निर्माण कलानिधि मारन (सन पिक्चर्स) ने किया है और संगीत ए आर रहमान ने दिया है। फिल्म के तकनीकी ग्रुप में सिनेमेटोग्राफर ओम प्रकाश और एडिटर प्रसन्ना जीके शामिल हैं। रायण के अलावा धनुष की निर्देशित फिल्में “नीलावुकु एन मेल एन्नादि कोबम” और “कुबेर” भी आने वाली हैं।

Raayan के बारे में

धनुष की आने वाली फिल्म “रायण” एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है. यह उनकी दूसरी डायरेक्टेड फिल्म है जिसे जनवरी 2024 में “डी50” नाम से घोषित किया गया था। फिल्म की शूटिंग ज्यादातर चेन्नई और कराईकुडी में हुई थी और दिसंबर के बीच में पूरी हो गई थी। यह फिल्म पहले 13 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया। अब फिल्म दुनिया भर में 26 जुलाई को रिलीज होगी, इसी दिन धनुष का जन्मदिन भी है। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये है।

First Published - June 11, 2024 | 5:04 PM IST

संबंधित पोस्ट