facebookmetapixel
Economic Survey 2026: वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत की स्थिति बेहतर, टैरिफ के बावजूद ग्रोथ में तेजी – सीईए नागेश्वरनसुप्रीम कोर्ट ने नए UGC नियमों के लागू होने पर रोक लगाई, जारी रहेंगे 2012 के नियमEconomic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पार

बायोलॉजिकल ई, भारत बायोटेक के पास कोविड रोधी टीकों की 25 करोड़ खुराक का भंडार

Last Updated- December 28, 2022 | 4:08 PM IST
Covid Vaccine

हैदराबाद के दो प्रमुख टीका निर्माता, ‘बायोलॉजिकल ई लिमिटेड’ और ‘भारत बायोटेक’ के पास कोविडरोधी टीकों की लगभग 25 करोड़ खुराक का भंडार है जिसे वे ऑर्डर मिलने पर भेजने के लिए तैयार हैं। इन कंपनियों के सूत्रों के मुताबिक, ‘बायोलॉजिकल ई’ के पास उसके कोविड रोधी टीके कॉर्बेवैक्स की करीब 20 करोड़ खुराक का भंडार है जबकि ‘भारत बायोटेक’ के पास कोवैक्सीन की करीब पांच करोड़ खुराक का भंडार है।

‘बायोलॉजिकल ई’ के कार्यकारी उपाध्यक्ष (विनिर्माण) डॉ. विक्रम पाराड़कर ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रति वैक्सीन निर्माण की प्रतिबद्धता का पालन करते हुए कंपनी ने कॉर्बेवैक्स की कुल 30 करोड़ खुराक का उत्पादन किया। ‘बायोलॉजिकल ई’ ने मार्च 2022 में 10 करोड़ खुराकों की सरकार को सफलतापूर्वक आपूर्ति की।

पराड़कर ने बताया कि ‘वर्तमान में, हमारे पास लगभग 20 करोड़ खुराक हैं जिनका पूरी तरह से परीक्षण किया गया है और जब भी हमें ऑर्डर मिलता है, हम आपूर्ति के लिए तैयार हैं। इसके अतिरिक्त, हमने एंटीजन के समतुल्य 20 करोड़ खुराक का निर्माण किया जो हमें कॉर्बेवैक्स तैयार उत्पाद के निर्माण को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा।’

यह भी पढ़ें: जिन्होंने बूस्टर डोज लिया है उन्हें नहीं दी जा सकती नेज़ल वैक्सीन: NTAGI चेयरमैन

उन्होंने आगे कहा कि ‘बायोलॉजिकल ई’ भविष्य के ऑर्डर के आठ सप्ताह के भीतर अतिरिक्त टीके की आपूर्ति शुरू कर सकती है और अपनी योग्य निर्माण क्षमता के अनुसार मासिक आधार पर कॉर्बेवैक्स की लगभग 10 करोड़ खुराक का निर्माण और आपूर्ति कर सकती है। ‘भारत बायोटेक’ के सूत्रों ने कहा कि वैक्सीन निर्माता के पास कोवैक्सीन की पांच करोड़ से अधिक खुराक शीशियों में उपलब्ध है, और दवा सामग्री के रूप में 20 करोड़ से अधिक खुराक हैं।

उन्होंने कहा, ‘उत्पाद की मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त उत्पादन क्षमता भी उपलब्ध है।’ उन्होंने कहा कि टीके के नए स्टॉक उपलब्ध हैं और आपूर्ति के लिए तैयार हैं। सूत्रों ने पहले कहा था कि उत्पाद की मांग में कमी के कारण, कोवैक्सीन का उत्पादन इस साल की शुरुआत में बंद किया गया था और शीशियों में उपलब्ध पांच करोड़ खुराक की उपभोग अवधि भी 2023 की शुरुआत में समाप्त होने वाली है।

First Published - December 28, 2022 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट