facebookmetapixel
सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच बोले निलेश शाह- अन्य म्यूचुअल फंड भी रोक सकते हैं सिल्वर ETF में निवेशTCS Share: Q2 रिजल्ट के बाद 2% टूटा शेयर, स्टॉक में अब आगे क्या करें निवेशक; चेक करें नए टारगेट्ससिल्वर की बढ़ती कीमतों के बीच कोटक MF ने लम्पससम और स्विच-इन निवेश पर लगाई रोक$135 अरब से $500 अरब तक! जानिए कैसे भारत बदलने वाला है इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर का गेमओबामा को कुछ किए बिना मिला नोबेल पुरस्कार: डॉनल्ड ट्रंप का बयाननिवेशक हो जाएं सावधान! 13% तक गिर सकता है दिग्गज IT शेयर, टेक्निकल चार्ट दे रहा खतरे का संकेतAI से डिजिटल इंडिया, लेकिन छोटे फिनटेक और बैंक अभी भी AI अपनाने में पीछे क्यों?सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़का, चांदी भी फिसली; चेक करें MCX पर आज का भावWeWork India IPO ने निवेशकों को किया निराश, ₹650 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरEarthquake: फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की आशंका

बायोलॉजिकल ई, भारत बायोटेक के पास कोविड रोधी टीकों की 25 करोड़ खुराक का भंडार

Last Updated- December 28, 2022 | 4:08 PM IST
Covid Vaccine

हैदराबाद के दो प्रमुख टीका निर्माता, ‘बायोलॉजिकल ई लिमिटेड’ और ‘भारत बायोटेक’ के पास कोविडरोधी टीकों की लगभग 25 करोड़ खुराक का भंडार है जिसे वे ऑर्डर मिलने पर भेजने के लिए तैयार हैं। इन कंपनियों के सूत्रों के मुताबिक, ‘बायोलॉजिकल ई’ के पास उसके कोविड रोधी टीके कॉर्बेवैक्स की करीब 20 करोड़ खुराक का भंडार है जबकि ‘भारत बायोटेक’ के पास कोवैक्सीन की करीब पांच करोड़ खुराक का भंडार है।

‘बायोलॉजिकल ई’ के कार्यकारी उपाध्यक्ष (विनिर्माण) डॉ. विक्रम पाराड़कर ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रति वैक्सीन निर्माण की प्रतिबद्धता का पालन करते हुए कंपनी ने कॉर्बेवैक्स की कुल 30 करोड़ खुराक का उत्पादन किया। ‘बायोलॉजिकल ई’ ने मार्च 2022 में 10 करोड़ खुराकों की सरकार को सफलतापूर्वक आपूर्ति की।

पराड़कर ने बताया कि ‘वर्तमान में, हमारे पास लगभग 20 करोड़ खुराक हैं जिनका पूरी तरह से परीक्षण किया गया है और जब भी हमें ऑर्डर मिलता है, हम आपूर्ति के लिए तैयार हैं। इसके अतिरिक्त, हमने एंटीजन के समतुल्य 20 करोड़ खुराक का निर्माण किया जो हमें कॉर्बेवैक्स तैयार उत्पाद के निर्माण को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा।’

यह भी पढ़ें: जिन्होंने बूस्टर डोज लिया है उन्हें नहीं दी जा सकती नेज़ल वैक्सीन: NTAGI चेयरमैन

उन्होंने आगे कहा कि ‘बायोलॉजिकल ई’ भविष्य के ऑर्डर के आठ सप्ताह के भीतर अतिरिक्त टीके की आपूर्ति शुरू कर सकती है और अपनी योग्य निर्माण क्षमता के अनुसार मासिक आधार पर कॉर्बेवैक्स की लगभग 10 करोड़ खुराक का निर्माण और आपूर्ति कर सकती है। ‘भारत बायोटेक’ के सूत्रों ने कहा कि वैक्सीन निर्माता के पास कोवैक्सीन की पांच करोड़ से अधिक खुराक शीशियों में उपलब्ध है, और दवा सामग्री के रूप में 20 करोड़ से अधिक खुराक हैं।

उन्होंने कहा, ‘उत्पाद की मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त उत्पादन क्षमता भी उपलब्ध है।’ उन्होंने कहा कि टीके के नए स्टॉक उपलब्ध हैं और आपूर्ति के लिए तैयार हैं। सूत्रों ने पहले कहा था कि उत्पाद की मांग में कमी के कारण, कोवैक्सीन का उत्पादन इस साल की शुरुआत में बंद किया गया था और शीशियों में उपलब्ध पांच करोड़ खुराक की उपभोग अवधि भी 2023 की शुरुआत में समाप्त होने वाली है।

First Published - December 28, 2022 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट