facebookmetapixel
बालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल

‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी IMDB की शीर्ष 10 हस्तियों में, शाहरुख खान, प्रभास को भी पीछे छोड़ा

एनिमल के अलावा लैला मजनू और भूल भुलैया 3 जैसी फिल्में कर चुकीं। अभिनेता ईशान खट्टर इस सूची में तीसरे स्थान पर है।

Last Updated- December 05, 2024 | 8:56 AM IST
'Animal' fame Tripti Dimri in IMDB's top 10 celebrities, leaves behind Shahrukh Khan, Prabhas too 'एनिमल' फेम तृप्ति डिमरी IMDB की शीर्ष 10 हस्तियों में, शाहरुख खान, प्रभास को भी पीछे छोड़ा

फिल्म एनिमल में छोटी सी भूमिका से ही सनसनी मचा देने वाली अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इस साल भारत की सबसे लोकप्रिय हस्ती रही हैं। एनिमल के अलावा लैला मजनू और भूल भुलैया 3 जैसी फिल्में कर चुकीं 29 साल की तृप्ति ने आईएमडीबी की शीर्ष 10 हस्तियों में शाहरुख खान और प्रभास को भी पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनके अलावा अभिनेता ईशान खट्टर इस सूची में तीसरे स्थान पर है।

ईशान ने अपनी दूसरी अंतरराष्ट्रीय टीवी सीरीज द परफेक्ट कपल में मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन के साथ काम किया है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई थी। मुंज्या, महाराज और वेदा में काम करने वाली अभिनेत्री शर्वरी भी उनके साथ इस सूची में शामिल हो गई हैं।

सूची से पता चलता है कि ​फिल्मों की तरह सितारे भी पूरे भारत में मशहूर होते हैं। यह रैंकिंग दुनिया भर में आईएमडीबी पर हर महीने 25 करोड़ से अधिक पेज व्यू पर आधारित होती है। साल 2024 में साप्ताहिक रैंकिंग में लगातार शीर्ष स्थान पर रहने वाली हस्तियां शीर्ष 10 में जगह बनाती हैं। एमेजॉन की सहायक कंपनी आईएमडीबी फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों पर एक वैश्विक पहचान वाली संस्था है।

पिछले साल पठान, जवान और डंकी को मिली अपार सफलता से शाहरुख खान इस सूची में शीर्ष पर थे। उससे पहले साल 2022 में तिरुचित्राम्बलम और द ग्रे मैन में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध हुए धनुष पहले स्थान पर थे।

आईमडीबी इंडिया की प्रमुख यामिनी पटौदिया ने कहा, ‘इसमें काफी बदलाव होता है क्योंकि इस सूची से हम भारत के मनोरंजन उद्योग में रुझानों को दर्ज कर पाते हैं, जो देश भर की फिल्मों और बड़ी संख्या वाले भारतीय दर्शकों के क्षेत्रीय फिल्मों की बढ़ती खोज से शुरू होती है।’

First Published - December 5, 2024 | 8:56 AM IST

संबंधित पोस्ट