facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी IMDB की शीर्ष 10 हस्तियों में, शाहरुख खान, प्रभास को भी पीछे छोड़ा

एनिमल के अलावा लैला मजनू और भूल भुलैया 3 जैसी फिल्में कर चुकीं। अभिनेता ईशान खट्टर इस सूची में तीसरे स्थान पर है।

Last Updated- December 05, 2024 | 8:56 AM IST
'Animal' fame Tripti Dimri in IMDB's top 10 celebrities, leaves behind Shahrukh Khan, Prabhas too 'एनिमल' फेम तृप्ति डिमरी IMDB की शीर्ष 10 हस्तियों में, शाहरुख खान, प्रभास को भी पीछे छोड़ा

फिल्म एनिमल में छोटी सी भूमिका से ही सनसनी मचा देने वाली अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इस साल भारत की सबसे लोकप्रिय हस्ती रही हैं। एनिमल के अलावा लैला मजनू और भूल भुलैया 3 जैसी फिल्में कर चुकीं 29 साल की तृप्ति ने आईएमडीबी की शीर्ष 10 हस्तियों में शाहरुख खान और प्रभास को भी पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनके अलावा अभिनेता ईशान खट्टर इस सूची में तीसरे स्थान पर है।

ईशान ने अपनी दूसरी अंतरराष्ट्रीय टीवी सीरीज द परफेक्ट कपल में मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन के साथ काम किया है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई थी। मुंज्या, महाराज और वेदा में काम करने वाली अभिनेत्री शर्वरी भी उनके साथ इस सूची में शामिल हो गई हैं।

सूची से पता चलता है कि ​फिल्मों की तरह सितारे भी पूरे भारत में मशहूर होते हैं। यह रैंकिंग दुनिया भर में आईएमडीबी पर हर महीने 25 करोड़ से अधिक पेज व्यू पर आधारित होती है। साल 2024 में साप्ताहिक रैंकिंग में लगातार शीर्ष स्थान पर रहने वाली हस्तियां शीर्ष 10 में जगह बनाती हैं। एमेजॉन की सहायक कंपनी आईएमडीबी फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों पर एक वैश्विक पहचान वाली संस्था है।

पिछले साल पठान, जवान और डंकी को मिली अपार सफलता से शाहरुख खान इस सूची में शीर्ष पर थे। उससे पहले साल 2022 में तिरुचित्राम्बलम और द ग्रे मैन में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध हुए धनुष पहले स्थान पर थे।

आईमडीबी इंडिया की प्रमुख यामिनी पटौदिया ने कहा, ‘इसमें काफी बदलाव होता है क्योंकि इस सूची से हम भारत के मनोरंजन उद्योग में रुझानों को दर्ज कर पाते हैं, जो देश भर की फिल्मों और बड़ी संख्या वाले भारतीय दर्शकों के क्षेत्रीय फिल्मों की बढ़ती खोज से शुरू होती है।’

First Published - December 5, 2024 | 8:56 AM IST

संबंधित पोस्ट