facebookmetapixel
Sugar Production: महाराष्ट्र की ‘मीठी’ बढ़त से चीनी उत्पादन में उछाल, देश में 22% ग्रोथGCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार

जेनसोल और ब्लूस्मार्ट को अदालत से फिर मिला झटका

अभी तक अदालत ने जेनसोल और ब्लूस्मार्ट को 490 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तीसरे पक्ष का अधिकार बनाने से रोक दिया है।

Last Updated- May 07, 2025 | 10:55 PM IST
EV expansion plans accelerate, efforts by cab service companies EV विस्तार योजनाओं में तेजी, कैब सेवा देने वाली कंपनियों की कवायद

दिल्ली उच्च न्यायालय ने जेनसोल और इलेक्ट्रिक राइड हेलिंग स्टार्टअप ब्लूस्मार्ट को एसएमएएस ऑटो लीजिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और शीफास्टेक ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड से पट्टे पर लिए गए 220 इलेक्ट्रिक वाहनों का तीसरे पक्ष का अधिकार बनाने से रोक दिया है।

यह दो हफ्ते से भी कम समय में एक ही पीठ के समक्ष पट्टेदारों की ओर से दाखिल तीसरी और चौथी याचिका है। अभी तक अदालत ने जेनसोल और ब्लूस्मार्ट को 490 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तीसरे पक्ष का अधिकार बनाने से रोक दिया है।

एसएमएएस ऑटो ने जेनसोल को 164 और ब्लूस्मार्ट को 46 इलेक्ट्रिक वाहन पट्टे पर दिए थे। शीफास्टेक ने 10 वाहनों को पट्टे पर दिया था। पट्टेदारों ने दावा किया है कि दोनों कंपनियों ने किराया और बेड़ा प्रबंधन शुल्क का भुगतान नहीं किया है। न्यायमूर्ति ज्योति सिंह ने वाहनों की निगरानी के लिए कोर्ट रिसीवर नियुक्त किए हैं।

पट्टेदारों ने मध्यस्थता और सुलह अधिनियम की धारा 9 के तहत याचिकाएं दाखिल की थी। इसके तहत न्यायालय मध्यस्थता कार्यवाही से पहले, इस दौरान और उसके बाद भी संबंधित पक्षों अंतरिम राहत दे सकता है, लेकिन बशर्ते उस पर अमल नहीं किया गया हो।  हालांकि, पट्टेदारों के वाहन वापस लेने की मांग करने पर अदालत ने कहा कि धारा-9 के तहत ऐसी राहत नहीं है।

जेनसोल और ब्लूस्मार्ट को दो दिन में पट्टे पर लिए गए इलेक्ट्रिक वाहनों की स्थिति बताने के लिए रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है। उन्हें अपनी संपत्तियों और देनदारियों पर भी अदालत को रिपोर्ट देनी होगी।

न्यायालय ने 25 अप्रैल को जेनसोल इंजीनियरिंग और ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी को जापानी वित्तीय सेवा समूह ओरिक्स द्वारा पट्टे पर दिए गए 175 इलेक्ट्रिक वाहनों पर तीसरे पक्ष का अधिकार बनाने से रोक दिया था।

First Published - May 7, 2025 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट