लियोपॉल्ड रेस्टोरेंट, ताज होटल, ओबेरॉय होटल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मेट्रो ऐडलैब्स, नरीमन हाउस, विले पार्ले, मझगांव, जीटी अस्पताल और कामा अस्पताल।
जिम्मेदार कौन? : मुंबई में हुए हमले के पीछे किसका हाथ है, इसके बारे में फिलहाल पता नहीं लगा है। हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी डेक्कन मुजाहिद्दीन ने ली है। लेकिन इस संगठन का नाम पहले कभी नहीं सुना गया है। सुरक्षा बलों का कहना है कि इस तरह का दावा जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए भी की जा सकती है।
विदेशी भी निशाने पर : मुंबई में बुधवार रात हुए आतंकी हमलों में एक ब्रिटिश नागरिक सहित तीन विदेशी मारे गए और 18 घायल हो गए। दक्षिण मुंबई में दो पांच सितारा होटलों पर हमले में एक ब्रिटिश, एक जापानी और एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की मौत हो गई। ब्रिटिश उच्चायुक्त सर रिचर्ड स्टैग ने बताया कि ताज होटल पर हुए हमले में एक ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गई और उसके सात साथी घायल हो गए।