facebookmetapixel
सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा 

पश्चिम रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री से कमाए 250 करोड़ रुपये

Last Updated- December 11, 2022 | 3:05 PM IST

भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध रहने के साथ ही अपनी आय को लेकर भी गंभीर रहता है। बता दें कि भारतीय रेल की आय का स्त्रोत सिर्फ माल ढुलाई और यात्री किराया ही नहीं है, बल्कि और भी कई माध्यम है जैसे स्क्रैप यानी कबाड़। 

जी हां, भारतीय रेल कबाड़ की बिक्री से हर साल काफी मोटी रकम अर्जित करता है। इस साल पश्चिम रेलवे (Western Railway) जोन ने कबाड़ बेचकर 250 करोड़ की आय अर्जित की है।

इस बात की जानकारी पश्चिम रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में दी है।
 
बता दें कि पश्चिम रेलवे "मिशन जीरो स्क्रैप" के अंतर्गत स्क्रैप मुक्त बनाने में प्रतिबद्ध रही है। इसी मिशन के कारण ही पश्चिम रेलवे ने यह उपलब्धि हासिल की है।  
250 करोड़ का कबाड़ बेचकर पश्चिम रेलवे भारतीय रेल का पहला ऐसा जोन बन गया है जिसने स्क्रैप बिक्री से इतनी बड़ी रकम कमाई है।  

बता दें कि यह उत्कृष्ट उपलब्धि पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रकाश बुटानी के ऊर्जावान एवं कुशल नेतृत्व और पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक अरुण मेहता और उनकी टीम द्वारा निरंतर निगरानी के कारण संभव हो पाई है।

आपको बता दें कि ये उपलब्धि पिछले वर्ष की तुलना में 38 फीसदी ज्यादा है। बीते साल पश्चिम रेलवे ने कबाड़ से 181.27 करोड़ रुपये की बिक्री की थी।

First Published - September 25, 2022 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट