facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

पश्चिम रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री से कमाए 250 करोड़ रुपये

Last Updated- December 11, 2022 | 3:05 PM IST

भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध रहने के साथ ही अपनी आय को लेकर भी गंभीर रहता है। बता दें कि भारतीय रेल की आय का स्त्रोत सिर्फ माल ढुलाई और यात्री किराया ही नहीं है, बल्कि और भी कई माध्यम है जैसे स्क्रैप यानी कबाड़। 

जी हां, भारतीय रेल कबाड़ की बिक्री से हर साल काफी मोटी रकम अर्जित करता है। इस साल पश्चिम रेलवे (Western Railway) जोन ने कबाड़ बेचकर 250 करोड़ की आय अर्जित की है।

इस बात की जानकारी पश्चिम रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में दी है।
 
बता दें कि पश्चिम रेलवे "मिशन जीरो स्क्रैप" के अंतर्गत स्क्रैप मुक्त बनाने में प्रतिबद्ध रही है। इसी मिशन के कारण ही पश्चिम रेलवे ने यह उपलब्धि हासिल की है।  
250 करोड़ का कबाड़ बेचकर पश्चिम रेलवे भारतीय रेल का पहला ऐसा जोन बन गया है जिसने स्क्रैप बिक्री से इतनी बड़ी रकम कमाई है।  

बता दें कि यह उत्कृष्ट उपलब्धि पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रकाश बुटानी के ऊर्जावान एवं कुशल नेतृत्व और पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक अरुण मेहता और उनकी टीम द्वारा निरंतर निगरानी के कारण संभव हो पाई है।

आपको बता दें कि ये उपलब्धि पिछले वर्ष की तुलना में 38 फीसदी ज्यादा है। बीते साल पश्चिम रेलवे ने कबाड़ से 181.27 करोड़ रुपये की बिक्री की थी।

First Published - September 25, 2022 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट