facebookmetapixel
अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदी

Vishnu Prakash IPO: खुल गया Vishnu Prakash R Punglia का आईपीओ! जानिए क्या करती है कंपनी ?

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो मुख्य रूप से केंद्र और राज्य सरकारों के लिए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में लगी हुई है।

Last Updated- August 24, 2023 | 11:25 AM IST
IPO

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया (Vishnu Prakash IPO) का 308.88 करोड़ रुपये का आईपीओ गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। कंपनी अपने शेयरों को 94-99 रुपये की रेंज में बेचना चाहती है, जिसमें 150 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज और उसके बाद कई गुना होगा।

विश्लेषकों की क्या राय ?

विश्लेषकों ने कंपनी के पास एक स्वस्थ ऑर्डर बुक है और आने वाले वर्षों में उद्योग की प्रतिकूल परिस्थितियों से इसकी लाभप्रदता में मदद मिलने की उम्मीद को देखते हुए निवेशकों को इस इश्यू को सब्स्क्राइब करने की सलाह दी।

क्या करती है Vishnu Prakash कंपनी ?

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो मुख्य रूप से केंद्र और राज्य सरकारों के लिए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में लगी हुई है। कंपनी जल आपूर्ति परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है और विभिन्न सरकारी पहलों से लाभान्वित हो रही है।

Also Read: Bikenarvala IPO: आईपीओ की योजना बना रहा भारत में मिठाई, नमकीन बनाने वाला ग्रुप

कंपनी के पास 15 जुलाई, 2023 तक 51 चल रही परियोजनाएं थीं, जिनमें कुल 6,183 करोड़ रुपये का काम दिया गया था और इसमें 2,384 करोड़ रुपये का काम पूरा हो चुका है। साथ ही 3,799 करोड़ रुपये का शेष कार्य ऑर्डर बुक में है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

बता दें कि कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में 44.85 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 18.98 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।

इसी तरह, समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 485.73 करोड़ रुपये से बढ़कर 785.61 करोड़ रुपये हो गया। 15 जुलाई 2023 तक इसकी ऑर्डर बुक 3,799.53 करोड़ रुपये है।

Also Read: Shelter Pharma IPO Listing: SME आईपीओ की कमजोर शुरुआत, निवेशकों को हुआ घाटा

First Published - August 24, 2023 | 11:25 AM IST

संबंधित पोस्ट