पिछले दो दशक में पहली बार वित्तीय कंपनियों के प्रबंधन के तहत संपत्तियों के घटने की संभावना है क्योंकि ताजा अदायगी तेजी से गिरी है। कोविड-19 के विपरीत असर के कारण सभी क्षेत्रों में अदायगी में 50 से 60 प्रतिशत की कमी आने की संभावना है।
कुल मिलाकर उद्योग का एयूएम वित्त वर्ष 21 में 1 से 3 प्रतिशत घट सकता है, जिसमें रियल एस्टेट और ढाचागत कर्ज में सबसे ज्यादा संकुचन (10 से 12 प्रतिशत आने की संभावना है। कर्ज की किस्त टालने की सुविधा के दौरान कम पुनर्भुगतान (1 मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 के बीच) और ब्याज जमा होने की वजह से डी-ग्रोथ सीमित करने में मदद मिलेगी।
एनबीएफसी क्षेत्र में सोने में बेहतर माहौल की उम्मीद है। गोल्ड लोन सेग्मेंट में 14 से 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है।