facebookmetapixel
IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगायाCorporate Actions: बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से भरपूर रहने वाला है अगला हफ्ता, निवेशकों के लिए अलर्ट मोडDividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेPhD वाला गरीब, 10वीं फेल करोड़पति! रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया आखिर पैसा कहां चूक जाता है

टीकाकरण पूरा होने की अवधि नहीं तय

Last Updated- December 12, 2022 | 2:27 AM IST

संसद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने टीके की खरीद और टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया से जुड़ी अतिरिक्त लागत के लिए 97 अरब रुपये से अधिक खर्च किए हैं। शुक्रवार को मंत्रालय ने जानकारी दी कि दिसंबर महीने तक टीके की एक अरब खुराक की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दिए गए हैं। मंत्रालय यह भी कहा कि मौजूदा टीकाकरण अभियान को पूरा करने की फिलहाल कोई समयावधि तय नहीं है। लोकसभा में स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा, ‘ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि दिसंबर 2021 तक 18 साल और इससे अधिक उम्र के सभी लाभार्थियों को टीके लग जाएंगे।’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तृणमूल की नेता माला रॉय के सवालों के जवाब देते हुए पवार ने कहा कि घरेलू टीका निर्माताओं के साथ खरीद समझौता करने में कोई देरी नहीं हुई थी बल्कि टीका निर्माताओं को दिए गए ऑर्डर के लिए अग्रिम भुगतान भी किया जाता रहा है। दोनों सांसदों ने पूछा कि क्या सरकार ने टीका निर्माताओं के साथ टीके की अग्रिम खरीद समझौते में देरी की जिसकी वजह से टीका मिलने में देरी हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अलग सवाल के जवाब में संसद में कहा कि 20 जुलाई 2021 तक कुल 32.6 करोड़ लोगों को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक लग गई थी और इनमें से 8.5 करोड़ को दोनों ही खुराक मिल चुकी है।
सरकार ने 35,000 करोड़ रुपये के बजट में से टीके की खरीद पर 8 अरब रुपये खर्च किए हैं। सभी स्रोतों के जरिये 20 जुलाई 2021 तक राज्यों को टीके की कुल 42.5 करोड़ खुराक की आपूर्ति की गई। मौजूदा टीकाकरण अभियान के दौरान 40.3 करोड़ खुराक से ज्यादा का इस्तेमाल हो चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय में संसद में यह भी जानकारी दी कि दो टीकों की कीमत में मामूली ही अंतर था मसलन कोविशील्ड की कीमत 205 रुपये जबकि कोवैक्सीन 215 रुपये थी और इसके अलावा कर की राशि थी। पवार ने एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि भारत सरकार के लिए कोविड-19 टीके की खरीद की कीमत पर बातचीत टीका से जुड़े राष्ट्रीय अधिकार प्राप्त समूह (एनईजीवीएसी) और इसके उपसमूह ने की। उन्होंने कहा कि टीके की लागत में टीके के लिए उपयुक्त तापमान पर डिलिवरी की लागत भी शामिल है और उन्होंने यह भी कहा कि देश में कोविड-19 टीकों को दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान में रखने की जरूरत है।
मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 टीकों की 2.75 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं। उसने कहा कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से टीकों की 43.87 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गई हैं तथा 71,40,000 और खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें से बरबाद हो चुकी टीके की खुराक समेत कुल 41,12,30,353 खुराकों की खपत हो चुकी है। कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत सरकार कोविड-19 से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के शत प्रतिशत लोगों के शीघ्र टीकाकरण को लेकर प्रतिबद्ध है तथा इस विषय पर विपक्ष को राजनीति करने की बजाय टीकाकरण अभियान को प्रोत्साहित करना चाहिए।

भारत बायोटेक केंद्र को देगा 50 करोड़ खुराक
भारत बायोटेक कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने देश भर में टीकाकरण कार्यक्रम के लिए केंद्र को अपने कोविड-19 टीके कोवैक्सीन की 50 करोड़ से अधिक खुराकों की आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक डिजिटल सम्मेलन को संबोधित करते हुए हैदराबाद की टीका निर्माता कंपनी की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने कहा कि चार शहरों, हैदराबाद, बेंगलूरु, पुणे और अंकलेश्वर में कंपनी की इकाइयों में अभी टीके का उत्पादन किया जा रहा है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा था कि जनवरी से 16 जुलाई तक भारत बायोटेक द्वारा कोवैक्सीन की 5.45 करोड़ खुराक मिली।

First Published - July 23, 2021 | 11:48 PM IST

संबंधित पोस्ट