facebookmetapixel
FPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोलMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹79,129 करोड़ घटा; Bajaj Finance और ICICI Bank सबसे बड़े नुकसान मेंRobert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागू

कोविड के पहले की तुलना में 69 प्रतिशत क्षमता पर चल रहीं ट्रेनें

Last Updated- December 12, 2022 | 5:47 AM IST

भारतीय रेलवे इस समय कोविड-19 के पहले की क्षमता की तुलना में 69 प्रतिशत रेलगाडिय़ां चला रहा है। इससे पता चलता है कि मांग बढ़ी है और तमाम लोग शहरों में लॉकडाउन बढऩे से बचने के लिए अपने गृह जनपद की ओर जा रहे हैं।
रेल मंत्रालय की प्रस्तुति से पता चलता है कि गोरखपुर, पटना, दरभंगा, वाराणसी, गुवाहाटी, मडुआडीह, बरौनी, प्रयागराज, बोकारो, रांची, लखनऊ, कोलकाता और भागलपुर जैसे केंद्रों से ज्यादा मांग के कारण 140 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं।  
कुल मिलाकर रोजाना औसतन 7,824 ट्रेनें चल रही हैं। कोविड के पहले का औसत 11,283 ट्रेन रोजाना चलने का था।
उपनगरीय ट्रेनों की सबसे ज्यादा मांग बढ़ी है। इस समय 5,387 ऐसी ट्रेन चलाई जा रही हैं, जबकि कोविड के पहले 5,881 ट्रेन चलती थीं। सबसे कम बहाली पैसेंजर ट्रेनों की हुई है, जो कोविड के पहले की तुलना में महज 26 प्रतिशत चल रही हैं। इस समय 947 पैसेंजर ट्रेन चल रही हैं, जबकि कोरोना के पहले का इनका रोजाना का औसत 3,634 था। ये पैसेंजर ट्रेनें बड़े जंक् शन और छोटे स्टेशनों के बीच लिंक का काम करती हैें, जो सामान्यतया अनारक्षित होती हैं और रोजाना के यात्री भी इससे यात्रा करते हैं।
कोविड-19 प्रोटोकॉल और ट्रेनों की आवाजाही के बारे में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा, ‘अब तक किसी भी राज्य ने हमसे ट्रेन सेवा रोकने को नहीं कहा है। रेलवे यात्रियों के तापमान की जांच कर रहा है और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन न करने वालों पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।’
शर्मा ने कहा कि कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए मंत्रालय ने जनरल कोच न लगाने का फैसला किया है, जिसमें अनारक्षित यात्री यात्रा करते हैं। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिसका टिकट कन्फर्म हो, वही यात्रा करें। शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि रेलवे ट्रेनों की किसी भी अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए तैयार है।
कोविड के उपचार के लिए कोच तैयार रखने के बारे में शर्मा ने कहा, ‘हमारे पास करीब 4,000 कोच तैयार हैं। ये कोच देश के करीब 220 स्थलों पर हैं। अब तक इस तरह की मांग महाराष्ट्र के नंदरबार जिले से आई है, जहां पहले ही 20 कोच लगाए जा चुके हैं। इन कोचों का इस्तेमाल राज्य सरकार अपने मरीजों के लिए कर रही है।’  मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक इस तरह के एक कोच में 16 सीट होती है। नंदरबार में ऐसे 90 कोच की मांग हुई है।

First Published - April 17, 2021 | 12:17 AM IST

संबंधित पोस्ट