facebookmetapixel
FPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोलMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹79,129 करोड़ घटा; Bajaj Finance और ICICI Bank सबसे बड़े नुकसान मेंRobert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागू

पीएसयू की जमीन व संपत्ति मुद्रीकरण के लिए एसपीवी जल्द

Last Updated- December 12, 2022 | 2:18 AM IST

दीपम के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की जमीन और अन्य अतिरिक्त संपत्तियोों के मुद्रीकरण के लिए जल्द ही विशेष उद्देश्य इकाई (एसपीवी) बनाई जाएगी और इस इकाई से भविष्य में शहरी नवीकरण और विकास परियोजनाओं के लिए जमीन के उपयोग में मदद मिल सकेगी।
पांडेय ने कहा कि निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) गैर प्रमुख संपत्तियों को बेचकर धन जुटाने की बजट में की गई घोषणा को विशेष इकाई के माध्यम से लागू करने की दिशा में काम कर रहा है। पांडेय ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की तमाम कंपनियों के पास महानगरों और प्रमुख इलाकों में भारी मात्रा में जमीनें हैं और ऐसी संपत्तियों को उनके मूल्यांकन में नहीं जोड़ा जाता है। सार्वजनिक क्षेत्र के निगम (पीएसयू) वित्तीय रूप से कमजोर हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके पास जमीनें हैं।
उद्योग संगठन फिक्की की ओर से आयोजित कैपिटल मार्केट कॉन्फ्रेंस में पांडेय ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस मूल्य की तलाश की जा सकती है और इसका लाभ उठाया जा सकता है।’
उन्होंने कहा कि वित्त अधिनियम से सरकारी कंपनियों की जमीन अलग करने का माहौल बना है। दीपम एसपीवी के माध्यम से लैंड पूल बनाने पर काम कर रहा है, जिससे संपत्ति के मुद्रीकरण का सक्षम निकाय बन सके। उन्होंने कहा, ‘अगले 5-10 साल में बहुत बड़ी चीज होगी क्योंकि हमने अब तक जमीनों का मूल्यांकन नहीं किया था, जो हमारे पास है। तमाम जमीनोंं का इस्तेमाल शहरों के नवीकरण में हो सकेगा और रणनीतिक स्थलों पर भूमि मिल सकेगी।’
निजीकरण पर काम
सरकार बजट में घोषित सरकारी कंपनियों के पूर्ण निजीकरण पर काम कर रही है, जिनमें एयर इंडिया, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और बीईएमएल शामिल हैं। इनका निजीकरण चालू वित्त वर्ष में होना है। उन्होंने कहा, ‘कोरोना के कारण देरी हुई है, लेकिन हम निजीकरण के इच्छुक हैं और व्यापक रूप से देखें तो यह काम पटरी पर चल रहा है।’ बीईएमएल, शिपिंग कॉर्पोरेशन आफ इंडिया, नीलाचल इस्पात निगम, बीपीसीएल और एयर इंडिया के निजीकरण का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हम इस वित्त वर्ष में यह काम पूरा करने को उत्सुक हैं।
पांडेय ने यह भी कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश जनवरी-मार्च 2022 में की जाएगी और यह वैश्विक कार्यक्रम होगा क्योंकि यह देश की सबसे बड़ी आईपीओ पेशकश होने की उम्मीद है। 

First Published - July 29, 2021 | 12:19 AM IST

संबंधित पोस्ट