भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज कहा है कि वह स्टार्टअप और कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिए नवोन्मेष केंद्र स्थापित करेगा।
इसका मकसद कुशल बैंकिंग लेन देन और वित्तीय समावेश की राह में आ रही चुनौतियों को दूर करना है। इस केंद्र का मकसद साइबर सुरक्षा, डेटा विश्लेषण, डिलिवरी प्लेटफॉर्म और पेमेंट सर्विस जैसे क्षेत्रों में वित्तीय क्षेत्र के लिए समाधान पेश करना है।
द्विमासिक मौद्रिक नीति बयान में केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘तकनीक के इस्तेमाल और इसके लिए वातावरण बनाकर वित्तीय क्षेत्र में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक भारत में नवोन्मेष केंद्र स्थापित करेगा।’
नवोन्मेष केंद्र विचारों के केंद्र और नई क्षमताओं के इन्क्यूबेशन के रूप में काम करेगा, जिसे नवोन्मेषी और व्यावहारिक वित्तीय उत्पादों व सेवाओं को तैयार कर सकेगा।
