facebookmetapixel
MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल मेंSwiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोल

कोवैक्सीन लेने वालों पर बूस्टर खुराक के परीक्षण की तैयारी

Last Updated- December 11, 2022 | 10:53 PM IST

देश में बूस्टर खुराक के लिए पहला क्लीनिकल अध्ययन वेलूर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में हो रहा है जिसके लिए उन वॉलंटियरों की भर्ती होनी है जिन्होंने तीन से छह महीने पहले कोवैक्सीन की दोनों खुराक ली हैं। सीएमसी वेलूर को अगस्त में भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) द्वारा क्लीनिकल परीक्षण कराने की मंजूरी मिली थी। संस्थान ने उन 200 प्रतिभागियों की भर्ती आसानी से कर ली जिन्होंने कोविशील्ड की खुराक ली थी लेकिन उन लोगों को ढूंढना काफी मुश्किल हुआ जो कोवैक्सीन का टीका ले चुके हों और तीसरी खुराक लेने के लिए तैयार हों।
गगनदीप कांग ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘यह बात समझने लायक है कि भारत में दिए गए लगभग 88 प्रतिशत टीके कोविशील्ड हैं। कोवैक्सीन लेने वालों के बीच इसको लेकर प्रतिक्रिया बेहद धीमी रही है।’ कांग ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इस बात का प्रचार-प्रसार करने को कहा कि कोवैक्सीन टीका ले चुके वॉलंटियरों को परीक्षण से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा, ‘क्लीनिकल परीक्षण के लिए वॉलंटियरों की जरूरत है। जो लोग कोवैक्सीन की दो खुराक तीन-छह महीने पहले ले चुके हैं वे बूस्टर खुराक के अध्ययन में शामिल होने के पात्र हैं। वर्तमान में यह परीक्षण वेलूर, चेन्नई, बेंगलूरु या दिल्ली में रहने वालों के लिए है। इन परीक्षणों में भाग लेने के इच्छुक लोग एमएनएमडॉटसीएमसीवेलूर ऐट जीमेल डॉट कॉम पर एक ईमेल भेज सकते हैं।’
कांग ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षण रैंडम होगा। टीके की दोनों खुराक लगाने वाले लोगों के मुकाबले, प्रतिभागी बूस्टर खुराक के रूप में अलग टीका ले सकते हैं। कोविशील्ड लेने वाले लोगों से जुड़े परीक्षण डेटा और कोवैक्सीन के परीक्षण डेटा एक साथ ही जारी किए जाएंगे जब दोनों टीके का अध्ययन एक ही बार में पूरा हो जाएगा। यह अध्ययन न केवल प्रतिभागियों में बूस्टर खुराक के बाद ऐंटीबॉडी के स्तर को मापेगा बल्कि यह अध्ययन केएक सबसेट में टी-सेल प्रतिक्रिया होगी। टी-सेल या मेमोरी सेल, लंबे समय तक चलने वाली प्रतिरोधक क्षमता को दर्शाता है। इस अध्ययन के लिए फंडिंग, सीएमसी, वेल्लोर ने की है जो सीधे कंपनियों से टीके खरीदता रहा है। कांग ने आगे कहा, ‘कंपनियों ने बहुत सहयोग किया है और टीके के ऐसे बैच उपलब्ध कराए गए हैं जिनकी एक्सपायरी में अभी वक्त है।’ कांग ने आगे कहा, ‘हम किसी भी टीका निर्माताओं से प्रभावित नहीं होना चाहते इसलिए यह एक स्वतंत्र अध्ययन है।’

First Published - December 12, 2021 | 11:47 PM IST

संबंधित पोस्ट