facebookmetapixel
FPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोलMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹79,129 करोड़ घटा; Bajaj Finance और ICICI Bank सबसे बड़े नुकसान मेंRobert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागू

पेंशनभोक्ता अब सालभर में कभी भी जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र; जानें कैसे?

Last Updated- December 11, 2022 | 4:07 PM IST

पेंशनभोगियों के लिए कर्मचारी भविष्यप निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में एक राहत भरी खबर दी है। सोशल मीडिया पर किए गए एक ट्वीट के मुताबिक ‘EPS’ 95 पेंशनभोक्ता अब साल में किसी भी समय अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। बता दें कि जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख से 1 वर्ष के लिए वैध होगा। 
 
पेंशनर्स के लिए ये बहुत राहत की खबर हैं क्योंकि इससे पहले जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के आखिरी तारीख दी जाती थी। जो इस तारीख तक अपना प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाता था उसकी पेंशन रुकने की आशंका रहती थी। 

EPFO ने पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) सबमिट करने की सुविधा मुहैया कराई है। इस सुविधा के मिलेने से अब पेंशनर्स को बैंक या पेंशन एजेंसी जाने की जरूरत नहीं होगी। जीवन प्रमाण पत्र को अब आप कहीं से भी ऑनलाइन जमा करा सकते हैं। 
 
कैसे करें जमा?
 
पेंशनर्स अपने जीवन प्रमाणपत्र को पेंशन वितरण बैंक शाखा और निकटतम डाकघरों में भी आसानी से जमा कर सकते हैं। चाहें तो आप जीवन प्रमाण पत्र उमंग एप के जरिए और सामान्य सेवा केंद्रों (Common Service Centres) से भी DLC को जमा कर सकते है।

याद रहें ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र सबमिट करने से पहले आपके पास पीपीओ नंबर, आधार नंबर, बैंक आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर, अकाउंट डिटेल आदि सब दस्तावेज होने चाहिए।

डोरस्टेप सर्विस 

पेंशनर्स के लिए डोरस्टेपप सर्विस की भी सुविधा है। आपको ये सुविधा पोस्टस ऑफिस और बैंकों में मिल जाएगी। डाकिया या बैंक कर्मचारी पेंशनर के घर जाकर जीवन प्रमाणपत्र जमा कराता है। लेकिन इस सुविधा के लिए आपको पहले से अप्लाई करना होगा।

First Published - August 31, 2022 | 3:25 PM IST

संबंधित पोस्ट