पेंशनभोगियों के लिए कर्मचारी भविष्यप निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में एक राहत भरी खबर दी है। सोशल मीडिया पर किए गए एक ट्वीट के मुताबिक ‘EPS’ 95 पेंशनभोक्ता अब साल में किसी भी समय अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। बता दें कि जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख से 1 वर्ष के लिए वैध होगा।
पेंशनर्स के लिए ये बहुत राहत की खबर हैं क्योंकि इससे पहले जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के आखिरी तारीख दी जाती थी। जो इस तारीख तक अपना प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाता था उसकी पेंशन रुकने की आशंका रहती थी।
EPFO ने पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) सबमिट करने की सुविधा मुहैया कराई है। इस सुविधा के मिलेने से अब पेंशनर्स को बैंक या पेंशन एजेंसी जाने की जरूरत नहीं होगी। जीवन प्रमाण पत्र को अब आप कहीं से भी ऑनलाइन जमा करा सकते हैं।
कैसे करें जमा?
पेंशनर्स अपने जीवन प्रमाणपत्र को पेंशन वितरण बैंक शाखा और निकटतम डाकघरों में भी आसानी से जमा कर सकते हैं। चाहें तो आप जीवन प्रमाण पत्र उमंग एप के जरिए और सामान्य सेवा केंद्रों (Common Service Centres) से भी DLC को जमा कर सकते है।
याद रहें ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र सबमिट करने से पहले आपके पास पीपीओ नंबर, आधार नंबर, बैंक आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर, अकाउंट डिटेल आदि सब दस्तावेज होने चाहिए।
डोरस्टेप सर्विस
पेंशनर्स के लिए डोरस्टेपप सर्विस की भी सुविधा है। आपको ये सुविधा पोस्टस ऑफिस और बैंकों में मिल जाएगी। डाकिया या बैंक कर्मचारी पेंशनर के घर जाकर जीवन प्रमाणपत्र जमा कराता है। लेकिन इस सुविधा के लिए आपको पहले से अप्लाई करना होगा।