महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार (Sharad Pawar) एक बार फिर राजनीति के केन्द्र में है। मराठा आरक्षण ,उनकी जाति और अजीत पवार से मुलाकात से उठने वाली राजनीतिक हलचल शरद पवार से शुरु होकर उनके आसपास ही खत्म हो रही है।
लेकिन अब उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगना शुरु हो गई है। महाराष्ट्र की राजनीति दीवाली की आतिशबाजी फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है।
पवार परिवार में दीवाली के पहले से शुरु हुई राजनीति आतिशबाजी जोर पकड़ती जा रही है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल एक प्रमाणपत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सदस्य के रुप में दिखाया गया था।
राकांपा सांसद और पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने इस दस्तावेज को फर्जी कहकर खारिज कर दिया। जिस पर आज शरद पवार ने कहा कि ओबीसी समुदाय के प्रति उनके मन में पूरा सम्मान है लेकिन वह जिस जाति में पैदा हुए हैं, उसे वह छिपाना नहीं चाहते हैं। पूरी दुनिया मेरी जाति जानती है और मैंने जाति आधारित राजनीति नहीं की है और न करूंगा। लेकिन मैं इस समुदाय के मुद्दों के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।
मराठा समुदाय को आरक्षण देने की चर्चा करते हुए उन्होंने मराठों के लिए आरक्षण को लेकर युवा पीढ़ी में भावनाएं तीव्र हैं और इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती है, लेकिन इस मामले में निर्णय लेने की शक्ति राज्य और केंद्र सरकार के पास है। राकांपा प्रमुख प्रभावशाली मराठा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं जिसका महाराष्ट्र की कुल जनसंख्या में योगदान 30 प्रतिशत से अधिक है।
मराठा समुदाय शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग कर रहा है। हाल में राज्य में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर आंदोलन किया गया और इस दौरान कुछ स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन हिंसक हो गया था ।
दीपावली पर अजित पवार से हुई मुलाकात पर शरद पवार ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, कठिनाइयां आती हैं, कभी-कभी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन कुछ दिनों के लिए कठिनाइयों को भूलकर परिवार के साथ दिन बिताना पड़ता है।
गौरतलब है कि दिवाली के पहले पूरा पवार परिवार बाणेर स्थित प्रतापराव पवार के आवास पर मुलाकात की। इस पारिवारिक समारोह में शरद पवार और अजित पवार भी पहुंचे। इसके बाद वह दिल्ली अमित शाह से मुलाकात करने गए। इससे राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई ।
इस मुलाकात के बाद अब बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने शरद पवार को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि शरद पवार जल्द ही महाराष्ट्र के विकास में हमारा समर्थन करेंगे। अजित पवार के दिल्ली दौरे के बाद प्रवीण दरेकर का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है। प्रवीण दरेकर के इस बयान से एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है। इसके पहले निर्दलीय विधायक रवि राणा भी इस तरह का दावा कर चुके हैं।
कहा जा रहा है कि अजित पवार पिछले कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित हैं। इसीलिए कैबिनेट की बैठक, प्रदूषण पर बैठक या किसी भी सरकारी कार्यक्रम से अजित पवार दूर रहते हैं। लेकिन प्रतापराव के घर दीवाली कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस बैठक के बाद शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा राजनीति और परिवारिक कार्यक्रम में फर्क होता है दादा हमारे परिवार के है इसीलिए परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होते हैं इसे राजनीति के चश्मे से न देखा जाए।