प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक के मार्ग ‘कर्तव्य पथ’ का लोकार्पण और इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने इस अवसर को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया। मोदी ने कहा कि ‘राजपथ’ गुलामी का प्रतीक था और आज से यह इतिहास की बात हो गई है।
मोदी ने कहा, ‘आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है। मैं सभी देशवासियों को आजादी के इस अमृतकाल में गुलामी की एक और पहचान से मुक्ति के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज हम गुजरे हुए कल को छोड़कर, आने वाले कल की तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं। आज जो हर तरफ ये नई आभा दिख रही है, वो नए भारत के आत्मविश्वास की आभा है।’
पिछले 8 वर्षों में हमने कई फैसले लिए जिनमें नेताजी के आदर्शों और सपनों की छाप है। पुराने कानूनों को निरस्त करने सहित कई फैसलों का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि परिवर्तन केवल प्रतीकों तक सीमित नहीं है, बल्कि अब यह नीतियों का हिस्सा है।
राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच के मार्ग ‘कर्तव्य पथ’ को मोदी सरकार की 13,450 करोड़ रुपये की महत्त्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण में लगे श्रमिकों की सराहना करते हुए कहा कि उनको समर्पित विशेष गैलरी होगी।