facebookmetapixel
MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल मेंSwiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोल

मल्टीप्लेक्स संचालकों की सरकार से गुहार

Last Updated- December 14, 2022 | 11:48 PM IST

महामारी की मार से जूझ रहे देश के प्रमुख मल्टीप्लेक्स संचालकों ने सोमवार को कहा कि उनका घाटा बढ़ रहा है और सिनेमाघरों को छह महीने तक बंद किए जाने के साथ लोगों की नौकरियां दांव पर लगी हैं। शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि राज्य में सिनेमा हॉल 1 अक्टूबर से 50 या या इससे कम दर्शकों केसाथ खोले जा सकते हैं।
लेकिन मल्टीप्लेक्स संचालकों ने कहा कि राज्यों के कदम उठाने से पहले केंद्र को पहले दिशानिर्देश जारी करने होंगे। कार्निवल सिनेमा के प्रबंध निदेशक पीवी सुनील ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुझाव का हम स्वागत करते हैं। हालांकि, गृह मंत्रालय को पहले अनलॉक योजना के तौर पर इसको लेकर दिशानिर्देश जारी करने होंगे जिसके बाद राज्य अपने संबंधित मानदंडों का सुझाव दे सकते हैं।’
मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन ऑपरेटरों ने सरकार से इसको लेकर कई बार संपर्क किया है और सिनेमाघरों को फिर से खोलने को लेकर चर्चा कुछ हफ्ते से रफ्तार पकड़ रही है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ  इंडिया (एमएआई) ने एक बयान में कहा कि सिनेमा हॉल बंद होने के कारण सिनेमाघर उद्योग को एक महीने में करीब 1,500 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। इस संस्था ने कहा, ‘इसका मतलब यह है कि छह महीने में इस क्षेत्र को करीब 9,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मॉल, विमान सेवा, रेलवे, रिटेल, होटल, जिम, बार और मेट्रो को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि सिनेमाघर अब तक बंद ही रहे हैं और अब ये स्वच्छ वातावरण में भीड़ का प्रबंधन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’
एमएआई ने पहले ही सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करने के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाएं जारी की और कहा कि सिनेमाहॉल को फिर से खोलने की अनुमति दी गई तो सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करने के लिए सिनेमाघर ने भी तैयारी की है जिसका ब्योरा तैयार किया गया है। अनलॉक 5 के लिए दिशानिर्देश 1 अक्टूबर से लागू होंगे जिसे सरकार जल्द जारी कर सकती है। सुनील ने कहा, ‘आमतौर पर अक्टूबर और दिसंबर के बीच बड़ी फि ल्में रिलीज की जाती हैं। अगर सिनेमा हॉल को अक्टूबर में फिर से खोलने की अनुमति दी जाती है तब हम नए माहौल में नवंबर तक सामान्य होने की कोशिश में सक्षम हो जाएंगे जब दिवाली आ जाएगी।’ उद्योग के सूत्रों ने कहा कि बड़े बजट की फि ल्में जैसे की अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सूर्यवंशी’, आमिर खान और करीना कपूर खान अभिनीत ‘लाल सिंह चड्ढा’, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म ’83’ दिसंबर तिमाही में संभवत: रिलीज हो सकती है। विश्लेषकों का कहना है कि सरकार उद्योग की मांग को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत दर्शकों क्षमता की अनुमति दे सकती है।
कोविड-19 महामारी की वजह से अनुमान है कि सिनेमाघरों के रखरखाव और प्रबंधन लागत में करीब 20-25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि मल्टीप्लेक्स इसकी भरपाई कर्मचारियों में कटौती करके कर सकते हैं क्योंकि लोगों के बीच संपर्क कम करने के लिए परिचालन का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। कोविड-19 संकट से पहले मल्टीप्लेक्स में दर्शकों की औसत तादाद 35.36 फीसदी तक रहती थी लेकिन सिनेमाघरों के दोबारा खोले जाने पर शुरुआती तीन से छह महीने तक इसका स्तर 25.30 फीसदी तक रह सकता है। जब सिनेमाघरों को खोला जाएगा तब सीटों के बीच दूरी, संपर्क रहित सेवा पर  ध्यान होगा।

First Published - September 28, 2020 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट