facebookmetapixel
Senior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉक

जानें India- Saudi Arabia वार्ता और पीएम मोदी के सऊदी अरब दौरे की हर बात 

भारत- सऊदी अरब के बीच अंतरिक्ष, स्वास्थ्य, खेल (डोपिंग रोधी), डाक सहयोग के क्षेत्र में 4 द्विपक्षीय समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। 

Last Updated- April 23, 2025 | 7:13 PM IST
PM Modi with Prince Mohammed bin Salman bin Abdulaziz Al Saud
बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अप्रैल 2025 को सऊदी अरब का राजकीय दौरा किया। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा थी। यह यात्रा सितंबर 2023 में भारत में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा और भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता के बाद हुई।

द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत जेद्दा के अल-सलाम पैलेस में क्राउन प्रिंस ने किया, जहां दोनों नेताओं ने औपचारिक बातचीत की। उन्होंने भारत और सऊदी अरब के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ मित्रता और परस्पर विश्वास पर आधारित संबंधों को याद किया। दोनों पक्षों ने रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा, व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, कृषि, संस्कृति, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों से लोगों के संपर्क सहित कई क्षेत्रों में अपने रणनीतिक सहयोग की सराहना की।

रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक
दोनों नेताओं ने भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता की और सितंबर 2023 में हुई पिछली बैठक के बाद हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने दो नई मंत्री स्तरीय समितियों – रक्षा सहयोग और पर्यटन-सांस्कृतिक सहयोग – के गठन का स्वागत किया।

सऊदी अरब के विजन 2030 और भारत के विकास लक्ष्यों पर सहयोग
प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब को वर्ल्ड एक्सपो 2030 और फीफा वर्ल्ड कप 2034 की मेजबानी के लिए बधाई दी। दोनों पक्षों ने अपने-अपने विकास लक्ष्यों – “विजन 2030” और “विकसित भारत 2047” – को साझा समृद्धि के लिए सहयोग से हासिल करने की प्रतिबद्धता जताई।

ALSO READ: ₹750 के पार जाने को तैयार Bank Stock! मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग

उच्च स्तरीय टास्क फोर्स और निवेश सहयोग
2024 में गठित उच्च स्तरीय टास्क फोर्स के माध्यम से दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने पर जोर दिया गया। ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल, आधारभूत संरचना, डिजिटल, हेल्थकेयर और मैन्युफैक्चरिंग सहित अनेक क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने पर सहमति बनी। भारत में दो रिफाइनरियों की स्थापना के लिए समझ बनी और द्विपक्षीय निवेश संधि को शीघ्र अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया।

ऊर्जा और हरित ऊर्जा सहयोग
तेल आपूर्ति, रिफाइनिंग, एलपीजी, हाइड्रोजन ऊर्जा, ग्रिड कनेक्टिविटी, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में सहयोग, ऊर्जा कुशलता और जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त प्रयासों पर विस्तृत चर्चा हुई। भारत ने “सऊदी ग्रीन इनिशिएटिव” और “मिडल ईस्ट ग्रीन इनिशिएटिव” की सराहना की और “लाइफ मिशन” और “ग्लोबल ग्रीन क्रेडिट इनिशिएटिव” जैसे अपने वैश्विक योगदान को रेखांकित किया।

व्यापार, निवेश और आर्थिक संबंध
दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार की वृद्धि पर संतोष जताया। भारत सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और सऊदी अरब भारत का पाँचवाँ सबसे बड़ा साझेदार बन गया है। भारत-जीसीसी मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर वार्ता शुरू करने की इच्छा जताई गई।

रक्षा और सुरक्षा सहयोग
दोनों पक्षों ने संयुक्त सैन्य अभ्यास, उच्च स्तरीय यात्राओं, और प्रशिक्षण के माध्यम से रक्षा सहयोग में हुई प्रगति को सराहा। ‘सादा तनसीक’ (थल सेना), ‘अल मोहिद अल हिंदी’ (नौसेना) जैसे अभ्यासों और स्टाफ-स्तरीय वार्ताओं का उल्लेख किया गया। साइबर सुरक्षा, सीमाओं की सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर बल दिया गया।

आतंकवाद की निंदा और पहलगाम हमले की कड़ी निंदा
दोनों देशों ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने हर प्रकार के आतंकवाद और उग्रवाद को मानवता के लिए गंभीर खतरा बताया और आतंक को धर्म, जाति या संस्कृति से जोड़ने के किसी भी प्रयास को अस्वीकार किया। उन्होंने सीमा पार आतंकवाद और आतंकवादियों को पनाह देने वाले ढांचों को समाप्त करने की अपील की।

स्वास्थ्य और शिक्षा में सहयोग
दोनों देशों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एमओयू पर हस्ताक्षर का स्वागत किया। भारतीय दवाओं के लिए फास्ट ट्रैक पंजीकरण की सराहना की गई। वैज्ञानिक और शैक्षणिक सहयोग को नवाचार और सतत विकास के लिए आवश्यक बताया गया। सऊदी अरब में भारतीय विश्वविद्यालयों की उपस्थिति को बढ़ावा देने की दिशा में सहमति बनी।

प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और डिजिटल सहयोग
दोनों पक्षों ने AI, साइबर सुरक्षा, अर्धचालक और डिजिटल गवर्नेंस में सहयोग पर जोर दिया। अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया जिसमें प्रक्षेपण यान, अनुसंधान, शैक्षणिक और उद्यमिता विकास शामिल हैं।

संस्कृति, पर्यटन और कृषि
संस्कृति, पर्यटन, मीडिया, खेल, कृषि, खाद्य सुरक्षा, उर्वरक व्यापार और दीर्घकालिक निवेश के क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर सहमति बनी। पर्यटन में क्षमता निर्माण और सतत पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया।

भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर और वैश्विक मंचों पर सहयोग
सितंबर 2023 में हस्ताक्षरित “इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकॉनॉमिक कॉरिडोर” को सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई गई। संयुक्त राष्ट्र, IMF, वर्ल्ड बैंक, G20 जैसे मंचों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। कर्ज राहत पहल (DSSI) के तहत सहयोग को और मजबूत करने की आवश्यकता जताई गई।

यमन और क्षेत्रीय सुरक्षा
दोनों देशों ने यमन संकट के राजनीतिक समाधान के लिए सहयोग पर जोर दिया। भारत ने सऊदी अरब की मानवीय सहायता और संवाद की पहलों की सराहना की। समुद्री मार्गों की सुरक्षा और UNCLOS के अंतर्गत नौवहन स्वतंत्रता की पुष्टि की गई।

बुरी खबर! दिग्गज रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट, Trump Tariff से 2025, 2026 में Indian Economy को बड़ा घाटा

Trump Tariff से डरना क्यों जरूरी, सबसे ज्यादा सवा 11 लाख करोड़ का है India- US Trade 

 

Pak Remittance: सिर्फ मार्च महीने में पाकिस्तान में विदेशों से आए 1,15,000 करोड़ पाक रुपये

 

 

 

 

 

First Published - April 23, 2025 | 7:13 PM IST

संबंधित पोस्ट