facebookmetapixel
पिरामल फाइनेंस श्रीराम लाइफ में 14.72% हिस्सेदारी Sanlam ग्रुप को बेचेगी, ₹600 करोड़ का सौदाEPFO का बड़ा फैसला: नौकरी बदलते समय वीकेंड और छुट्टियां अब सर्विस ब्रेक नहीं मानी जाएंगीइस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेट

प्रस्तावित क्रिप्टोकरेंसी कानून के उल्लंघन पर होगी जेल!

Last Updated- December 11, 2022 | 11:01 PM IST

देश में भुगतान की विधि के रूप में क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्तावित कानून के तहत उन लोगों को बिना वारंट गिरफ्तार किया जा सकता और बिना जमानत के पकड़ा भी जा सकता है, जो इस कानून का उल्लंघन करते हैं। रॉयटर्स द्वारा देखे गए विधेयक के संक्षिप्त विवरण और एक सूत्र से यह जानकारी मिली है।
सरकार पहले ही इस बात का संकेत दे चुकी है कि वह अधिकांश क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है। यह एक ऐसा कदम है, जो इस सितंबर में चीन द्वारा अपनाएं गए उपायों का अनुसरण करता है, जिसने क्रिप्टोकरेंसी पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।
बिल के संक्षिप्त विवरण के अनुसार भारत सरकार डिजिटल मुद्राओं में विनिमय के माध्यम, मूल्य का संचय और खाते की इकाई के रूप में किसी भी व्यक्ति द्वारा माइनिंग करने, उत्पादन करने, रखने, बिक्री करने (या) लेनदेन किए जाने की सभी गतिविधियों पर सामान्य प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है। इनमें से किसी भी नियम का उल्लंघन करना भी ‘संज्ञेय’ होगा, जिसका अर्थ है कि बिना वारंट के गिरफ्तारी की जा सकती है और यह ‘गैर जमानती’ है। इस मामले की प्रत्यक्ष रूप से जानकारी रखने वाले सूत्र ने अपनी पहचान जाहिर करने से इनकार किया है। वित्त मंत्रालय ने टिप्पणी मांगने वाले ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया।
वकीलों का कहना है कि हालांकि सरकार पहले कह चुकी है कि इसका उद्देश्य ब्लॉकचेन तकनीक को बढ़ावा देना है, लेकिन प्रस्तावित कानून इसके इस्तेमाल के साथ-साथ भारत में नॉन-फन्जिबल टोकन (एनएफटी) बाजार के लिए भी एक झटका होगा।
कानूनी फर्म इकिगाई लॉ के संस्थापक अनिरुद्ध रस्तोगी ने कहा कि अगर किसी भी भुगतान की जरा भी अनुमति नहीं दी जाती है और लेनदेन शुल्क के लिए कोई अपवाद नहीं बनाया जाता है, तो यह प्रभावी रूप से ब्लॉकचैन के विकास और एनएफटी को भी रोक देगा।

First Published - December 7, 2021 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट