facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

14,500 फुट ऊंचे भारत- चीन बॉर्डर पर इंडियन आर्मी ने खेला क्रिकेट, जारी की तस्वीरें

Last Updated- March 04, 2023 | 10:32 PM IST

भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में अत्यधिक ऊंचाई वाले अग्रिम क्षेत्र में अपने सैनिकों की क्रिकेट खेलते हुए तस्वीरें और वीडियो जारी किए हैं।

सेना की लेह स्थित ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ ने तस्वीरें जारी कीं और कहा, ‘‘हम असंभव को संभव बनाते हैं।’’ सूत्रों ने बताया कि यह मैच 14,500 फुट की ऊंचाई पर खेला गया, जो दुर्गम इलाके में तैनात सैनिकों के उच्च मनोबल और उत्साह को दर्शाता है। हालांकि, उस स्थान के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी गई है, जहां सैनिकों ने क्रिकेट खेला।

‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शून्य से नीचे के तापमान में ‘‘अत्यधिक ऊंचाई’’ वाले क्षेत्र में किया गया।

सेना ने कहा, ‘‘पटियाला ब्रिगेड त्रिशूल डिवीजन ने शून्य डिग्री के नीचे वाले तापमान में इस अत्यंत ऊंचे स्थल पर पूरे उत्साह के साथ क्रिकेट स्पर्धा को आयोजित किया गया था। हम असंभव को संभव बनाते हैं।’’ यह स्पर्धा भारत एवं चीन के सैनिकों के बीच डेमचाक और डेसपांग क्षेत्रों में जारी गतिरोध के बीच आयोजित की गई।

First Published - March 4, 2023 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट