facebookmetapixel
सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोलMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹79,129 करोड़ घटा; Bajaj Finance और ICICI Bank सबसे बड़े नुकसान मेंRobert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागू

आईआईटी मद्रास तीसरे वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ

Last Updated- December 12, 2022 | 1:12 AM IST

शिक्षा मंत्रालय के वार्षिक नैशनल इंस्टीट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ)-2021 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने लगातार तीसरे वर्ष देश में पहला स्थान बरकरार रखा और सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान संस्थाओं की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलूरु को प्रथम स्थान मिला। 
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईआरएफ का छठा संस्करण जारी किया। इसमें इंजीनियरिंग के शीर्ष दस संस्थाओं की सूची में आठ आईआईटी, दो एनआईटी संस्थानों ने जगह बनाई। कॉलेजों की श्रेणी में रैंकिंग में मिरांडा हाउस सर्वश्रेष्ठ कॉलेज रहा और लेडी श्रीराम कालेज फॉर वीमन को दूसरा स्थान मिला। विश्वविद्यालयों की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलूरु को पहला, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली को दूसरा और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान मिला। 

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘रैंकिंग किसी संस्थान की गुणवत्ता एवं उत्कृष्टïता का पैमाना होती है। हमें क्षेत्रीय स्तर पर भी रैंकिंग का ढांचा तैयार करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारा रैंकिंग का ढांचा न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर मानक के रूप में उभरे।’
प्रधान ने बताया कि इस वर्ष रैंकिंग ढांचे में 6,000 संस्थाओं ने हिस्सा लिया था। उच्च शिक्षण संस्थानों की भारतीय रैंकिंग 2021 में संपूर्ण संस्थाओं की श्रेणी में सात आईआईटी ने स्थान बनाया। इस रैकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास को प्रथम स्थान मिला है। इस श्रेणी में रैकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलूरु को दूसरा, आईआईटी बंबई को तीसरा, आईआईटी दिल्ली को चौथा और आईआईटी खडग़पुर को पांचवां स्थान मिला। 

आईआईटी मद्रास के निदेशक भास्कर राममूर्ति ने कहा कि इस प्रमुख संस्थान ने शिक्षण, अनुसंधान और नवाचार में लगातार उत्कृष्टता बनाई हुई है तथा एनईपी लागू करने के लिए कई नई पहलों की शुरुआत की है। अब प्रतिष्ठित संस्थान की फंडिंग से आईआईटी मद्रास अंतर-विषयक अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए उत्कृष्टता केंद्र निर्मित कर रहा है, जो प्रमुख खोजों और नवाचार की अगुआई कर सकते हैं। संपूर्ण संस्थाओं की श्रेणी में नयी दिल्ली के  जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय को नौंवा और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी को दसवां स्थान प्राप्त हुआ । शैक्षणिक संस्थानों की भारतीय रैंकिंग में विश्वविद्यालयों की श्रेणी में कलकत्ता विश्वविद्यालय को चौथा स्थान मिला तथा अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबत्तूर को पांचवां स्थान मिला। इसमें दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया को छठा और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को दसवां स्थान प्राप्त हुआ।
रैंकिंग में इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रेणी में आईआईटी मद्रास को प्रथम, आईआईटी दिल्ली को दूसरा, आईआईटी बंबई को तीसरा और आईआईटी कानपुर को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रबंधन संस्थानों की श्रेणी में भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद को प्रथम, आईआईएम बेंगलूरु को दूसरा और आईआईएम कलकत्ता को तीसरा स्थान मिला है। एनआईआरएफ-2021 में नयी दिल्ली के मिरांडा हाउस को प्रथम, लेडी श्रीराम कालेज फॉर वीमन को दूसरा और लोयला कॉलेज चेन्नई को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। मेडिकल कॉलेजों की श्रेणी में नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को प्रथम स्थान मिला जबकि चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान को दूसरा तथा क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेलूर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। फार्मेसी कॉलेजों की श्रेणी में दिल्ली के जामिया हमदर्द को प्रथम स्थान मिला और पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ को दूसरा तथा बिरला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, पिलानी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
वास्तुकला संस्थानों की श्रेणी में आईआईटी रुड़की को पहला, राष्टï्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट को दूसरा, आईआईटी खडग़पुर को तीसरा तथा स्कूल ऑफ प्लानिंग ऐंड आर्किटेक्चर, दिल्ली को चौथा स्थान मिला है। रैंकिंग के लिए पहली बार शामिल किये गए अनुसंधान संस्थानों की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलूरु को प्रथम तथा आईआईटी मद्रास को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ ।   (साथ में भाषा)

First Published - September 9, 2021 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट