IIP Data: मैन्युफेक्चर सेक्टर के अच्छे प्रदर्शन की वजह से सितंबर महीने में देश के औद्योगिक उत्पादन (Industrial production) में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (IIP ) के संदर्भ में मापा जाने वाला औद्योगिक उत्पादन पिछले साल सितंबर में 6.4 प्रतिशत बढ़ गया था, जबकि अगस्त 2024 में यह -0.1 प्रतिशत घटा था।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2024 के लिए आईआईपी वृद्धि दर 3.1 प्रतिशत रही। अगस्त 2024 में यह 0.1 प्रतिशत के साथ नेगेटिव में थी।
अगस्त के दौरान माइनिंग, मैन्युफेक्चरिंग और बिजली सेक्टर का प्रदर्शन बढ़ने की वजह से कुल औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि हुई है। इस दौरान माइनिंग सेक्टर का ग्रोथ रेट 0.2 प्रतिशत, मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर का 3.9 प्रतिशत और बिजली सेक्टर का ग्रोथ रेट 0.5 प्रतिशत रहा।
चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीने (अप्रैल-सितम्बर) में औद्योगिक उत्पादन 4 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत थी।