facebookmetapixel
MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल मेंSwiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोल

शीर्ष 50 में आईआईएम-ए और एसपीजेआईएमआर भी

Last Updated- December 12, 2022 | 1:06 AM IST

पिछले साल पाए गए स्थान से नीचे आने के बावजूद भारतीय प्रबंध संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएम-ए), एसपीजेआईएमआर और आईआईएम, बेंगलूर (आईआईएम-बी) ने नवीनतम फाइनैंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट (एमआईएम) रैंकिंग्स-2021 में वैश्विक शीर्ष 50 में जगह बनाए रखी है। 
रैंकिंग के लिए माने जाने वाले एमआईएम कार्यक्रम एएसीएसबी या ईक्वस मान्यता वाले स्कूलों द्वारा पेश किए जाते हैं और उनका लक्ष्य ऐसे प्रतिभागी होते हैं, जिनके पास बहुत कम या कोई कार्य अनुभव नहीं होता है।

जहां एक ओर आईआईएम-ए मौजूदा संस्करण में 20वें पायदान से छह स्थान गिरकर 26वें पायदान पर आ गया, वहीं भारतीय विद्या भवन का एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च (एसपीजेआईएमआर) पिछले संस्करण के 36वें पायदान से फिसलकर 39वें पायदान पर आ गया है। इन तीनों में से आईआईएम बेंगलूर सबसे ज्यादा फिसला है और यह 36वें पायदान से गिरकर 47वें पायदान पर आ गया है। आईआईएम कलकत्ता, जिसे पिछले साल 21वां स्थान मिला था, उसे इस साल कोई स्थान नहीं मिल पाया है।
अन्य भारतीय प्रबंधन स्कूलों (बी-स्कूलों) में आईआईएम, लखनऊ और आईआईएम, इंदौर ने ब्रिटेन की लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट स्कूल के साथ संयुक्त रूप से 79वां स्थान प्राप्त किया। आईआईएम, उदयपुर 82वें स्थान पर रहा।

वर्ष 2021 में रैंकिंग की इस प्रक्रिया में लगभग 124 एमआईएम कार्यक्रमों ने हिस्सा लिया, जबकि पिछले साल 114 कार्यक्रमों ने हिस्सा लिया था। इस रैंकिंग में विभन्न भारिता वाले 17 मानदंड हैं जिनमें मौजूदा औसत वेतन, वेतन वृद्धि, पैसे का मूल्य, करियर की प्रगति, महिला संकाय, महिला छात्र, शामिल महिलाएं, अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम का अनुभव, अंतरराष्ट्रीय आवागमन, अंतरराष्ट्रीय बोर्ड, अंतरराष्ट्रीय छात्र और डॉक्टरेट वाले संकाय आदि शामिल हैं।
इस रैंकिंग पर टिप्पणी करते हुए एसपीजेआईएमआर के संकाय अध्यक्ष डॉ. वरुण नागराज ने कहा कि एफटी रैंकिंग ने छात्रों और पूर्व छात्रों की सफलता, संकाय की उत्कृष्टता और विविधता के प्रति एसपीजेआईएमआर की सफल प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से उजागर किया है।

First Published - September 13, 2021 | 9:35 PM IST

संबंधित पोस्ट