facebookmetapixel
IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगायाCorporate Actions: बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से भरपूर रहने वाला है अगला हफ्ता, निवेशकों के लिए अलर्ट मोडDividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेPhD वाला गरीब, 10वीं फेल करोड़पति! रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया आखिर पैसा कहां चूक जाता है

5G का उठाना चाहते हैं लुत्फ तो मोबाइल में ऑन करें ये सेटिंग

Last Updated- December 11, 2022 | 2:00 PM IST

भारत में 5G सेवा शुरू हो चुकी है। Airtel ने सबसे पहले देश में 5G की शुरुआत की। कल से Airtel की 5G सेवा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी जैसे शहरों में शुरू हो चुकी है। अगर आप इन शहरों में रहते हैं और आपके पास 5G स्मार्टफोन है तो Airtel की 5G सेवा का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में कुछ बदलाव करने होंगे।
सेटिंग में जाकर 5G को करें सेलेक्ट 

अगर आप Samsung का स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आप अपने फोन के सेटिंग में जाए और Connections को टैप करें। इसके बाद मोबाइल नेटवर्क पर जाएं और यहां 5G/LTE/3G/2G (auto connect) को सेलेक्ट करें। इसके बाद आप अपने फोन में 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
इसी तरह Oneplus के यूजर फोन की सेटिंग में जाकर Wi-Fi & networks पर जाएं। फिर SIMs  को चुनें। उसके बाद Preferred network type पर टैप करें। उसके बाद आप 5G को चुने। ये करने के बाद आप 5G यूज कर सकते हैं। 

अगले साल तक पूरे देश में 5G 
दूरसंचार कंपनियों का दावा है कि अगले साल तक देश के हर कोने में 5G की सुविधा मिलने लगेगी। दूरसंचार कंपनी Airtel का दावा है कि मार्च 2023 तक वह पूरे देश में 5G की सुविधा देगी। वहीं देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी Reliance Jio की योजना दिवाली तक 5G लॉन्च करने की है। Jio शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों में अपना 5G लॉन्च करेगी। कंपनी दिसंबर 2023 तक पूरे देश में 5G सेवा देने पर काम कर रही है।

First Published - October 7, 2022 | 2:36 PM IST

संबंधित पोस्ट