भारत में 5G सेवा शुरू हो चुकी है। Airtel ने सबसे पहले देश में 5G की शुरुआत की। कल से Airtel की 5G सेवा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी जैसे शहरों में शुरू हो चुकी है। अगर आप इन शहरों में रहते हैं और आपके पास 5G स्मार्टफोन है तो Airtel की 5G सेवा का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में कुछ बदलाव करने होंगे।
सेटिंग में जाकर 5G को करें सेलेक्ट
अगर आप Samsung का स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आप अपने फोन के सेटिंग में जाए और Connections को टैप करें। इसके बाद मोबाइल नेटवर्क पर जाएं और यहां 5G/LTE/3G/2G (auto connect) को सेलेक्ट करें। इसके बाद आप अपने फोन में 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसी तरह Oneplus के यूजर फोन की सेटिंग में जाकर Wi-Fi & networks पर जाएं। फिर SIMs को चुनें। उसके बाद Preferred network type पर टैप करें। उसके बाद आप 5G को चुने। ये करने के बाद आप 5G यूज कर सकते हैं।
अगले साल तक पूरे देश में 5G
दूरसंचार कंपनियों का दावा है कि अगले साल तक देश के हर कोने में 5G की सुविधा मिलने लगेगी। दूरसंचार कंपनी Airtel का दावा है कि मार्च 2023 तक वह पूरे देश में 5G की सुविधा देगी। वहीं देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी Reliance Jio की योजना दिवाली तक 5G लॉन्च करने की है। Jio शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों में अपना 5G लॉन्च करेगी। कंपनी दिसंबर 2023 तक पूरे देश में 5G सेवा देने पर काम कर रही है।